जयपुर : सूरत से मृतकों के शव रात बांसवाडा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र करीब 12 बजे पहुंचे. 10 घरों की बस्ती तक पहुंचने का कच्चे रास्ते और सूरत से स्लीपर कोच बस में लाए गए शवों को लेकर पहुंचना मुश्किल रहा.
ऐसे में शवों को ट्रैक्टर से घरों तक ले जाया गया. गांवों में शव लेकर पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस ने मृतकों के पर्स, फोटो के साथ प्रत्येक शव से कफन हटाकर परिजनों से दोबारा शिनाख्त कराई.
इसके बाद परिजनों को शव सौंपे गए. इस दौरान ग्रामीण मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए. मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया पहुंचे. इस दौरान विधायक रमिला खड़िया,जिला प्रमुख रेशम मालवीया उपस्थित रहीं.
पढ़ें :-गुजरात : 15 मजदूरों की दर्दनाक मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा
बता दें कि सूरत के पिपलोद गांव में एक डंपर ने सड़क किनारे सो रहे 18 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इनमें 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.