दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में बनेगा नया टीका जांच लैब, पीएमकेयर्स से राशि मंजूर - vaccine testing lab

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन को महत्व दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्र ने हैदराबाद में नए टीका जांच लैब बनाने के लिए पीएमकेयर्स से राशि मंजूर की है.

G Kishan Reddy
G Kishan Reddy

By

Published : Jul 3, 2021, 6:13 PM IST

हैदराबाद : केंद्र ने यहां टीके की जांच संबंधी प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए पीएमकेयर्स कोष से राशि मंजूर की है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सिकंदराबाद से लोकसभा के सदस्य, रेड्डी ने ट्वीट किया, मैं हैदराबाद में टीका जांच लैब की स्थापना के लिए राशि मंजूर करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं. हैदराबाद में फार्मा क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम है जो कोविड-19 टीकों के उत्पादन को भी बढ़ावा देगा.

रेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की पृष्ठभूमि में टीका उत्पादन पर ज्यादा ध्यान देने से देश में और ज्यादा टीका जांच प्रयोगशालाओं की जरूरत है.

उन्होंने कहा, वर्तमान में, देश में दो टीका जांच प्रयोगशालाएं हैं - कसौली में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला और नोएडा में राष्ट्रीय जैविक संस्थान.

उन्होंने बताया कि ऐसी दो और प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए छह मार्च को पीएमकेयर्स कोष से राशि जारी की गई थी. जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक प्रयोगशाला पुणे में राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र में और दूसरी हैदराबाद में राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान में.

पढ़ें :-तीसरी लहर के लिये जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशाला, बाल चिकित्सा कार्य बल बनाएगी दिल्ली : केजरीवाल

रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद में प्रयोगशाला अगले एक महीने में अपना काम शुरू कर सकती है.

उन्होंने कहा कि नयी प्रयोगशाला की स्थापना हैदराबाद में फार्मा क्षेत्र के व्यापक विकास की दिशा में बड़ा कदम है क्योंकि शहर में कई बड़ी फार्मा कंपनियां हैं, कोविड-19 टीका उत्पादन कंपनियां और अन्य अनुसंधान एवं विकास संस्थान हैं.

रेड्डी ने कहा कि यह कोविड-19 टीकों के उत्पादन की क्षमता को भी बढ़ावा देगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details