चंडीगढ़: कोरोना मामलों के तेजी से बढ़ने पर कैप्टन सरकार ने पंजाब में रात के कर्फ्यू को 2 घंटे बढ़ा दिया है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी पूरी तरह से तालाबंदी होगी. यह निर्णय सोमवार को पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
पंजाब : रात का कर्फ्यू दो घंटे बढ़ाया, शनिवार व रविवार को फुल लॉकडाउन - रात का कर्फ्यू दो घंटे बढ़ाया
कोरोना मामलों के तेजी से बढ़ने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने पंजाब में रात के कर्फ्यू को 2 घंटे बढ़ा दिया है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी पूरी तरह से तालाबंदी होगी. यह निर्णय सोमवार को पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.
पंजाब
पढ़ें -अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
सरकार ने रात के कर्फ्यू को शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया. इसके अलावा शहरों में दुकानों के बंद होने के समय को शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है ताकि काम पर जाने वाले लोग शाम 6 बजे तक घर पहुंच सकें. वहीं सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का आदेश दिया गया है.