भोपाल/ जबलपुर/नर्मदापुरम। देश में समाजवाद का एक बड़ा चेहरा आज हमारे बीच नहीं रहा. देश की राजनीति को हमेशा नैतिकता का आईना दिखाने वाले जनता दल यू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव हमारे बीच नहीं रहे. कुछ दिनों से उनकी सेहत कुछ ठीक नहीं चल रही थी. दिल्ली-एनसीएआर के गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में शरद यादव ने 75 साल की उम्र में गुरुवार रात 9 बजे अंतिम सांस ली. निधन की सूचना उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर जारी की. मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में जन्मे शरद यादव ने सियासत की पूरी इबारत भले ही बिहार में पढ़ी हो. लेकिन राजनीति की एबीसीडी मध्यप्रदेश से शुरू की. इसलिए उनके निधन से बिहार के साथ ही मध्यप्रदेश भी गमगीन है.
जबलपुर से सियासत का सफर :शरद यादव का जन्म 1 जुलाई 1947 को एमपी के होशंगाबाद (अब नर्मदापुरम) जिले के बाबई तहसील स्थित आंखमऊ गांव में एक किसान परिवार में हुआ. साल 1971 में जबलपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनकी रुचि राजनीति में हुई. यहां से वह छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद शरद यादव ने राजनीति की जो सीढ़ी चढ़ी तो आगे बढ़ते ही गए. शरद यादव छात्र जीवन से ही लिखने-पढ़ने में काफी होनहार थे. उन्होंने जबलपुर से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल भी जीता. वह चाहते तो उस समय किसी भी सरकारी विभाग में इंजीनयिर बड़ी आसानी से बन सकते थे. लेकिन उनके मन में समाजवादी आंदोलन के सूत्रधार राम मनोहर लोहिया के विचार चल रहे थे. इसीलिए वह लोहिया के आंदोलनों में भाग लेने लगे. शरद यादव को मीसा के तहत कई बार गिरफ्तार किया गया. वह 1970, 72 और 75 में जेल में भी रहे.
जबलपुर से दो बार लोकसभा चुनाव जीते :शरद यादव ने सियासी सफर छात्र राजनीति से शुरू किया. इसके बाद देश की सक्रिय राजनीति में पहली बार उन्होंने 1974 में पहली बार जबलपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाई. इस दौरान जेपी आंदोलन जोरों पर चल रहा था. जेपी ने उन्हें जनता पार्टी से जबलपुर से उम्मीदवार बनाया. शरद यादव ने सबको चौंकाते हुए इस सीट पर जीत हासिल की और संसद भवन की दहलीज पर पहुंचे. इसके बाद साल 1977 में भी वे इसी सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद शरद यादव ने यूपी व बिहार में अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी. चूंकि समाजवाद का उस समय प्रमुख गढ़ बिहार ही था. इसलिए बिहार में शरद यादव की लोकप्रियता बढ़ने लगी. इसके बाद राजनीति की असली पारी वह बिहार से खेलते रहे.