दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाओं के सशक्तीकरण के वादे को पूरा किया: प्रधानमंत्री मोदी - targets Left Congress

PM Modi Kerala visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक अब कानून बन गया है. उन्होंने कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों की सरकारों ने महिलाओं की ताकत को कम आंका. पढ़िए पूरी खबर... targets Left Congress

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी

By PTI

Published : Jan 3, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:43 PM IST

त्रिशूर (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक में देरी की जबकि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को सशक्त बनाने वाले आरक्षण विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित किया. प्रधानमंत्री ने यहां महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'नारी शक्ति वंदन' विधेयक अब कानून बन गया है और उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया है. महिला आरक्षण विधेयक को केंद्र सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया है.

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, 'अफसोस की बात है कि आजादी के बाद वामपंथी दलों और कांग्रेस की सरकारों ने हमारी महिलाओं की ताकत को कम आंका.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और अन्य दलों ने लोकसभा में आरक्षण विधेयक में देरी की. हालांकि, नारी शक्ति वंदन विधेयक अब कानून बन गया है.

मोदी ने अपनी प्रतिबद्धता पूरी की है.' गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की प्रगति से राष्ट्रीय विकास सुनिश्चित होने की बात पर जोर देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अब तो 'मोदी की गारंटी' को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है.

प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा को पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे. प्रधानमंत्री इस यात्रा के तहत देश के विभिन्न कोनों में पहुंच रही गाड़ियों को अक्सर 'मोदी की गारंटी' वाली गाड़ी कहते हैं. त्रिशूर की रैली में मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी की गारंटी दी और इसे ईमानदारी से पूरा किया.

ये भी पढ़ें- Watch : केरल के त्रिशूर में पीएम मोदी का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details