दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयरपोर्ट से वापस भेजे गए व्यक्ति ने बस यात्रियों पर फेंका मिर्च पाउडर, गिरफ्तार - Andhra Pradesh latest news

पासपोर्ट वैध नहीं होने के कारण दुबई नहीं जा सकने से निराश एक व्यक्ति के द्वारा बस में सफर के दौरान यात्रियों पर मिर्च का पाउडर फेंकने की घटना सामने आई है. मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Man throws chili powder on bus passengers
व्यक्ति ने बस यात्रियों पर फेंका मिर्च पाउडर

By

Published : Oct 10, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 5:30 PM IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश) :दुबई जाने वाले एक यात्री को पासपोर्ट वैध नहीं होने की वजह से वापस भेज दिया गया. वहीं एयरपोर्ट अपने घर वापसी के दौरान उक्त व्यक्ति के द्वारा बस में अन्य यात्रियों पर मिर्च का पाउडर फेंकने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक रिपोर्ट

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी गोदावरी जिले के अचंता मंडल के अयोध्यालंका निवासी अंडाला रामबाबू दुबई जाने के लिए शमशाबाद एयरपोर्ट गए थे. लेकिन एयरपोर्ट के अफसरों ने उन्हें पासपोर्ट वैध नहीं होने का हवाला देते हुए वापस भेज दिया. इस पर रामबाबू आरटीसी इंद्रा बस से अपने गृहनगर के लिए रवाना हुए. वहीं बस के पलाकोल्लू शहर के पास पहुंचने पर उन्होंने यात्रियों पर मिर्च पाउडकर फेंक दिया.

अचानक हुई इस घटना से सभी यात्री परेशान हो गए. वहीं कुछ यात्रियों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि रामबाबू को शमशाबाद एयरपोर्ट के अफसरों द्वारा पासपोर्ट वैध नहीं होने की वजह से वापस भेज दिए जाने से बहुत निराश थे, इसी पर उन्होंने यात्रियों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें - CBI ने आबकारी घोटाले में अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

Last Updated : Oct 10, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details