पटना :बिहार के गया में रमजान के पहले दिन फलों के बाजारों में व्यापार सामान्य से अधिक रहा है, हालांकि जिस पहले रमजान के मौके पर फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ हुआ करती थी, इस तरह की भीड़ बाजारों में देखने को नहीं मिली. इस बार कोरोना महामारी और सरकारी दिशानिर्देशों के तहत भीड़ में काफी कमी आई है. हालांकि फलों की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
रमजान और नवरात्र के कारण गया में काफी खरीदारी बढ़ी है. खासकर फलों और रसोई के बर्तनों की खरीदारी में काफी इजाफा हुआ है.क्योंकि रमजान और नवरात्र दोनों में फल और रसोई के बर्तनों का बुकरी बढ़ जाती है.
फलों की बिकरी में सामान्य दिनों की तुलना में 10% से अधिक की वृद्धि देखी जा रही है. सेब, संतरे, तरबूज, खरबूजे, अंगूर और अनार जैसे फलों की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.
फलों मंडियों के दुकानदारों का अनुमान है कि इस साल दैनिक व्यापार 40 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच होगा. बढ़ती मांग के कारण फलों की कीमत भी तेजी से बढ़ी है.
फल बाजार के व्यापारी विक्की कुमार ने कहा कि रमजान और नवरात्र की वजह से बाजारों में, जिले में फलों की 50 गाड़ियों की दैनिक खपत हो रही है. हालांकि बढ़ती मांग के बावजूद बाहर से आने वाले फलों की आपूर्ति अधिक नहीं हो रही, जिसके कारण फलों की कीमते बढ़ रही हैं.
हालांकि, उन्होंने कहा कि जिस तरह से रमजान में रोजदारों की भीड़ फल बाजारों में आती है. वह 2020 के बाद से कोरोना के कारण नहीं देखी गई है. इस बार स्थिति को देखते हुए कारोबार अच्छे होने के अधिक संभावना नहीं है.