दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलयात्रियों को राहत, एक जनवरी से 20 ट्रेनों में कर सकेंगे जनरल टिकट पर सफर - indian railway

रेल यात्रियों को बिहार और यूपी के चुनिंदा रूटों पर यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन नहीं कराना होगा. एक जनवरी से वह अनारक्षित जनरल टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे.

travel without reserved tickets in 20 trains
travel without reserved tickets in 20 trains

By

Published : Dec 28, 2021, 7:29 AM IST

हैदराबाद :नए साल में एक जनवरी से बिहार और उत्तरप्रदेश के रेल यात्रियों को राहत मिलने वाली है. रेल प्रशासन ने इन दो राज्यों में जाने वाली 10 जोड़ी यानी 20 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल बोगी लगाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले वाले मुसाफिर अनारक्षित जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे.

बता दें कोरोना काल में भीड़ को काबू में करने के लिए बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा बंद कर दी थी. मार्च 2020 में इस व्यवस्था के लागू होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी होने लगी थी. अब 19 महीने बाद रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों में जनरल डिब्बे लगाने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एससी प्रसाद के अनुसार, रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के जरिए यात्रा की अनुमति दी गई है.1 जनवरी से इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे.

हालांकि जनरल डिब्बों में यात्रा करने के लिए कोविड नियमों का पालन करने की शर्त रखी गई है. मुसाफिरों को कोविड - 19 सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना अनिवार्य होगा. एक जनरल कोच में 150 लोग यात्रा कर सकेंगे.

इन ट्रेनों के लिए मिलेगा जनरल टिकट

  • 15069-15070- गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 15008-15007- वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक
  • 12531-12532- गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 15103-15104- गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी
  • 15113-15114- गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
  • 15083-15084- फर्रुखाबाद-छपरा-फर्रुखाबाद
  • 15105-15106- छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस
  • 15009-15010- गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15043-15044- लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस
  • 15054-15053- लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस

कोरोना का कहर खत्म होने के कारण ट्रेनें भी पटरी पर लौटने लगी हैं. इसलिए रेल मंत्रालय एक जनवरी 2022 से ट्रेनों में मार्च 2020 से पहले जारी व्यवस्था को फिर से लागू करने की योजना बना रहा है. इसी कड़ी में बिहार और यूपी के चुनिंदा रूटों पर जनरल टिकट से यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है. सभी स्पेशल ट्रेनें फिर से सामान्य हो रही हैं.15 नवंबर से रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों को कोविड स्पेशल के नाम को हटाकर सामान्य तरह से संचालित करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें : गया जंक्शन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details