दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Friendship Day 2023: प्यार नहीं यार के लिए किया 7 समंदर पार, Birthday पर दिया ऐसा सरप्राइज, खुशी से झूम उठा दोस्त - फ्रेंडशिप डे 2023

मित्रता के कई उदाहरण मिलते हैं, लेकिन एक दोस्ती ऐसी भी है कि जिसने लंदन से भारत तक की दूरी तय करवा दी. भोपाल और लंदन के इन दो दोस्तों की मुलाकात फेसबुक पर हुई और इतनी प्रागढ़ हो गई कि लंदन वाला दोस्त भोपाल वाले दाेस्त को सरप्राइज देने के लिए आ गया.

Friendship Day
फ्रेंडशिप डे 2023

By

Published : Jul 30, 2023, 4:05 PM IST

भोपाल। शहर के एडवोकेट आनंद शर्मा का दो दिन पहले जन्मदिन था. जन्मदिन से एक दिन पहले अचानक उनके पास एक फोन आया और कहा गया कि आपको सरप्राइज मिलेगा. जिस शख्स ने फोन किया था, वह लंदन में रहते हैं. आनंद को लगा कि कोई गिफ्ट ऑनलाइन या किसी के हाथों से भिजवाया होगा. बाहर बारिश हो रही थी. फोन आने के करीब 30 मिनट बाद उनके फ्लैट की घंटी बजी. वे गेट खोलने गए तो सामने आबिद फारुखी खड़े थे. वही आबिद फारुखी जो लंदन के नागरिक हैं और भारत से प्रेम करते हैं. आनंद हैरत और खुशी से कुछ बोल नहीं पा रहे थे कि उनका लंदन वाला दोस्त बर्थडे विश करने के लिए भोपाल आया. खुशी से दोनों गले लग गए और फिर आबिद द्वारा लाए गए केक को काटकर जश्न मनाया.

लंदन से भोपाल पहुंचकर दोस्त ने किया सरप्राइज

ऐसे 7 समुंदर पार बने दोस्त: जब पोस्ट शेयर की तो ETV Bharat ने दोनों ही मित्रों से संपर्क किया और पूछा कि यह अंतर्राष्ट्रीय मित्रता आखिर हुई कैसे. जवाब में आनंद शर्मा ने बताया कि मैं भोपाल में रहता हूं और आबिद लंदन में. लेकिन हम दोनों में एक बात कॉमन है कि हम दोनों ही सोशल मीडिया पर हाइपर एक्टिव रहते हैं. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर कुछ साल पहले हुई. आनंद शर्मा बीसीएल के नाम से एक ग्रुप चलाते हैं और आबिद अल्टीमेट फूडीज के नाम से. फेसबुक पर हुई मुलाकात में नंबरों का आदान प्रदान हुआ और फिर परिवार के साथ भी मिलना हुआ. आखिरकार दोस्ती इतनी जबरदस्त हुई कि आबिद लंदन से भोपाल आए, ताकि अपने दोस्त को बर्थडे सरप्राइज दे सकें.

लंदन के दोस्त का परिवार के साथ डिनर

Also Read

आबिद का भोपाल से है नाता:आबिद फारुखी अब भले ही लंदन के सिटीजन हो, लेकिन उनका भोपाल से पुराना नाता है. परिवार भोपाल का है और वे लंदन शिफ्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने भारत के खानपान पर ऑनलाइन काम शुरू किया और पूरी दुनिया में इसका प्रसार किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात आनंद से हुई. आनंद भी खानपान के शौकीन हैे और भोपाल के जायके को लगातार प्रमोट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details