दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kanker crime news कांकेर में प्रेमी ने प्रेमिका का करवाया गैंगरेप - कांकेर में हड़कंप

कांकेर में प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाया. फिर दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका का गैंगरेप किया. इस घटना से पूरे कांकेर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Kanker crime news
कांकेर में प्रेमी निकला वहशी

By

Published : Aug 19, 2022, 9:26 PM IST

कांकेर : जिले में इश्क में बेवफाई और हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया (Friends including lover gang raped in Kanker) है. जिसने न सिर्फ मोहब्बत, बल्कि पूरे इंसानी समाज को शर्मसार करने का काम किया है. प्यार जैसे पवित्र रिश्ते पर बदनुमा दाग लगाने वाला कोई और नहीं युवती का प्रेमी ही निकला. जिस पर प्रेमिका दिलो-जान से ऐतबार करती थी. उसने ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर दोस्तों के सामने अपनी प्रेमिका को परोस (kanker gangrape case ) दिया.

कहां का है मामला : कांकेर पुलिस ने दुष्कर्म के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (Boyfriend blackmailed girlfriend in Kanker) है. कांकेर कोतवाली अंतर्गत 20 वर्षीय युवती से प्रेमी और उसके तीन साथियों ने वीडियो दिखाकर बारी बारी से दुष्कर्म को अंजाम दिया था. युवती की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (kanker gangrape accused arrested) है.

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा

ये भी पढ़ें -जानिए भाई भाभी और पत्नी क्यों बने हत्यारे

कैसे किया ब्लैकमेल : कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि '' कांकेर थाना अंतर्गत एक मामला सामने आया है जिसमे एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके प्रेमी ने शारीरिक सम्बंध बनाया और वीडियो बनाकर ब्लेकमेल किया. प्रेमी के तीन साथी भी दुष्कर्म को अंजाम दिए. युवती की रिपोर्ट पर प्रेमी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details