दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

10 रुपये को लेकर झगड़ा, दोस्त ने ले ली दोस्त की जान - दोस्त ने ले ली दोस्त की जान

महज 10 रुपये के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त की जान ले ली. उसे मादक पदार्थ की लत थी. पुलिस के अनुसार पत्थर से पीट-पीटकर हत्या की गई है.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Dec 15, 2022, 12:49 PM IST

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक युवक ने दस रुपये को लेकर हुए झगड़े में अपने दोस्त की कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 20 वर्षीय रामप्रसाद साहा का शव बुधवार को बैकुंठपुर के जंगलों में मिला. जांच के दौरान पता चला है कि साहा मादक पदार्थ की लत का शिकार था और अपनी तलब को शांत करने के लिए नियमित रूप से जंगलों में जाता था.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को साहा अपने दो दोस्तों-सुब्रत दास (22) और अजय रॉय (24) के साथ जंगल गया था, जो खुद मादक पदार्थ की लत के शिकार हैं. अधिकारियों ने बताया कि नशे में धुत्त साहा ने पाया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. उसने और मादक पदार्थ खरीदने के लिए सुब्रत से दस रुपये मांगे.

पुलिस के अनुसार, पैसों की मांग को लेकर साहा और सुब्रत में झगड़ा होने लगा. इस दौरान सुब्रत ने कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर साहा की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस की आशीघर चौकी के अधिकारियों ने बुधवार रात सुब्रत और अजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि वह मामले में अजय की भूमिका की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :Bogtui Massacre : लालन शेख की मौत पर प.बंगाल में घमासान, सीबीआई पहुंची हाईकोर्ट

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details