दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fresh WB Violence Hooghly : हुगली में दोबारा पत्थरबाजी, ट्रेन सेवाएं निलंबित

पश्चिम बंगाल में लगातार तीन दिनों से हिंसा जारी है. सोमवार शाम को हुगली के रिशरा इलाके में देर रात रेलवे दोबारा स्टेशन के बाहर पथराव हुआ. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह पथराव स्टेशन के गेट नंबर 4 के बाहर हुआ है.

Fresh WB Violence Hooghly
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 4, 2023, 7:43 AM IST

हुगली (पश्चिम बंगाल) :पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार शाम पथराव की ताजा घटना की सूचना मिली. रेलवे ने रिशरा रेलवे स्टेशन से चलने वाली सभी स्थानीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. ईस्टर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मिरोन ने बताया कि रिशरा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना हुई. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

पढ़ें : Rishra violence : हिंसा के बाद घर छोड़कर जा रहे रिषड़ा के लोग, उठी ममता के इस्तीफे की मांग

सूत्रों के मुताबिक, किसी भी अप्रिय घटना या हिंसा को रोकने के लिए इलाके में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है. रविवार को हुगली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शोभा यात्रा के दौरान हुई झड़पों के एक दिन बाद यह घटना सामने आई है. राज्य सरकार ने बाद में निषेधाज्ञा जारी की. जिले भर में इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया. हावड़ा-बर्दमान रूट पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक गया है. ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. स्टेशन के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

पढ़ें : कलकत्ता HC ने बंगाल सरकार को शिबपुर हिंसा पर रिपोर्ट दाखिल करने का दिया निर्देश

इससे पहले गुरुवार को रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी. जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी. रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में हुई हिंसा के बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (CID) को जांच सौंपी. पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी सुनील चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की है.

पढ़ें : Violence on Ramnavmi: पश्चिम बंगाल के हुगली में धारा- 144 लागू
(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details