दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी, बढ़ी ठंड - Chardham Snowfall

बदरीनाथ में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बदरीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बीते दिन मदमहेश्वर धाम की ऊंची पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है.

badrinath
badrinath

By

Published : Sep 14, 2021, 7:20 PM IST

चमोली :प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदल ली है. मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बारिश के साथ बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं बीते दिन मदमहेश्वर धाम की ऊंची पहाड़ियों में भी जमकर बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है.

गौर हो कि प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं बीते दिन मदमहेश्वर धाम की ऊंची पहाड़ियों में जमकर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. इन दिनों चारोंधामों सहित बदरीनाथ धाम में कोरोना के मद्देनजर यात्रा बंद है. लेकिन माणा, बामणी गांव और नगर पंचायत सहित देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की आशंका जताई है.

वहीं भारी बारिश के कारण हाईवे भी बाधित हो रहे हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास पत्थर और मलबा आने के कारण बंद हो गया था. जिसे अब बीआरओ की टीम ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के समीप बंद था, जिसे एनएच के कर्मचारियों द्वारा खोल दिया गया है.

पढ़ेंःउत्तराखंड : भारी बारिश से यमुनोत्री हाईवे बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details