उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तराखंड में आखिरकार मौसम मेहरबान हो गया है. लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी देखने को मिल रही है. आज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में हल्की बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से सेब बागवानों और काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है. जहां लोग अलाव का सहारा ले हे हैं. इस समय बर्फबारी सेब के पौधों के लिए जरूरी है. ताकी, सेब की अच्छी पैदावार हो सके.
गंगोत्री और यमुनोत्री घाटी में हुई बर्फबारी:दरअसल, बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ. जिससे गंगोत्री धाम में बर्फबारी हुई. इसके अलावा मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा समेत झाला, धराली, हर्षिल, बगोरी, जसपुर, पुराली और सुक्की आदि गांवों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. उधर, यमुनोत्री धाम समेत आसपास मां यमुना के शीतकालीन पड़ाव खरसाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी और फूलचट्टी आदि क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में जम गए नदी और झरने, कुदरत की कारीगरी देख आप भी कहेंगे वाह!