दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो : रोहतांग-लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी, प्रशासन ने दी ये सलाह - लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी का दौर जारी

लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. मनाली-लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे में डेढ़ फीट हिमपात हुआ है. इसके कारण मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है.

fresh snowfall
घाटी में भारी बर्फबारी

By

Published : Nov 2, 2020, 1:32 PM IST

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. मनाली लेह मार्ग बंद करने के बाद सैलानियों के लिए अब रोहतांग दर्रा भी बंद कर दिया गया है. मनाली प्रशासन ने सैलानियों को अटल टनल होते हुए लाहौल न जाने की भी सलाह दी है.

हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी

मनाली लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे में डेढ़ फीट हिमपात हुआ है. इसके कारण मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. केलांग की ओर से आने वाले सभी वाहनों को सटिंगरी में ही रोक दिया गया है. वहीं, इसके अलावा दारचा में सात इंच व जिस्पा में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जबकि जिला मुख्यालय केलांग में भी अब तक चार इंच बर्फ गिरी है.

गाड़ी के ऊपर जमी बर्फ की मोटी चादर.

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बढ़ सकता है खतरा
अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में तीन इंच बर्फ गिरी है. कोकसर में भी चार इंच बर्फ पड़ चुकी है. समस्त चंद्रा घाटी में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिससे वाहन के स्किड होने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, अभी अटल टनल से केलांग के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन बर्फबारी के कारण खतरा बढ़ गया है.

पढ़ें: सरकार की सी-प्लेन सेवाओं के लिए 14 और जलीय अड्डे बनाने की योजना

रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि रोहतांग दर्रे में भारी हिमपात को देखते हुए रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. पर्यटकों को गुलाबा से आगे जाने की अनुमति नहीं है. लाहौल घाटी में बर्फबारी होने से वाहनों के स्किड होने का भी खतरा बढ़ गया है. पर्यटकों से आग्रह किया गया है कि बर्फबारी को देखते हुए अटल टनल पार कर लाहौल की ओर न जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details