कुल्लू :हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में सोमवार से ही मौसम खराब है. लाहौल स्पीति में आज से हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रे में 15 और कोकसर में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. रोहतांग दर्रा और अटल टनल में भी हुई बर्फबारी के चलते सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी गई है. मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है.
बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड
लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते कुल्लू घाटी का मौसम भी सर्द हो गया है. वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है. इसी के साथ लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है और फिर से गर्म कपड़े भी निकलने शुरू हो गए हैं. पर्यटन नगरी मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में फिजाओं में ठंडक घुलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए भी कहा गया है. मनाली घूमने आए पर्यटकों से भी अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाए.