दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में बर्फबारी, कश्मीर में शीत लहर, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड - हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और देश के अधिकांश हिस्‍से में ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो से तीन दिनों तक जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊपरी हिस्‍सों में बर्फबारी होगी. वहीं सोमवार को हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद घरों और गाड़ियों के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम गई है.

fresh snowfall
कड़ाके की ठंड

By

Published : Dec 28, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 9:04 PM IST

शिमला :हिमाचल प्रदेश शिमला में रविवार से शुरू हुई मौसम की पहली बर्फबारी आज भी जारी है, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए जो क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में यहां आये हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले के त्रिकूट पहाड़ पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी बर्फबारी हो रही है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, ऐसे में घर में बैठे-बैठे या नए साल की पार्टी में शराब पीना बहुत नुकसानदेह हो सकता है.

शिमला में बर्फबारी

प्रभाव आधारित अपने ताजा सलाह में मौसम विभाग ने कहा है कि 28 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 'भयंकर' शीतलहर चलने का अनुमान है और इस दौरान फ्लू, जुकाम, नाक से खून निकलने जैसी समस्याएं होने की आशंका है और जो ऐसे दिक्कतों से जूझ रहे हैं लंबे समय तक ठंड रहने के कारण उनकी परेशानियां भी बढ़ेंगी.

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

माता वैष्णो देवी मंदिर के पास बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले के त्रिकूट पहाड़ पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी बर्फबारी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि इससे श्रद्धालुओं के दर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा.

केन्द्र शासित प्रदेश की ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी हुई है, वहीं मैदानी इलाकों और जम्मू शहर में बारिश हुई और काले घने बादल छाए रहे. अधिकारियों ने बताया कि भवन सहित पूरे त्रिकूट पहाड़ पर शाम करीब 5.30 बजे से बर्फबारी शुरू हुई और आधे घंटे तक जारी रही.

हिमाचल में बर्फबारी
हल्की बर्फबारी रात करीब सवा नौ बजे मॉल रोड, जाखू, छोटा शिमला और शहर के अन्य हिस्सों में शुरू हुई. केलोंग, कल्पा और मनाली सहित राज्य में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम केंद्र, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलोंग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल में बर्फबारी

उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले के कल्पा और कुल्लू जिले के मनाली में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 3.4 और शून्य से नीचे 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे अधिक तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस कांगड़ा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

कुल्लू में बर्फबारी.

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 हुआ बंद

ठियोग में बर्फबारी.

वहीं, ऊपरी शिमला के ठियोग, कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो गई है. पर्यटन स्थल कुफरी में 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि नारकंडा में 3 और ठियोग में 4 इंच बर्फबारी हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बर्फबारी के चलते बंद हो गया है.

बिलासपुर में बर्फबारी.

कश्मीर में शीतलहर, गुलमर्ग में पारा माइनस 7.2 डिग्री
कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई तथा समूची घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 12 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद से कश्मीर में मौसम शुष्क और सर्द बना हुआ है, जबकि रात का तापमान शून्य से नीचे रहा है.

इस बीच, मौसम विभाग का अनुमान है कि घाटी में अगले तीन दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे था.

पढ़ें:महामारी के कारण सिक्किम में पर्यटन उद्योग को ₹600 करोड़ का झटका लगा

दक्षिण कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि उसके पिछली रात तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था.

अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग में तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उसके पिछली रात तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था. घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा.

अधिकारियों ने कहा कि काजीगुंड का न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि कुपवाड़ा का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

वर्तमान में कश्मीर 'चिल्लई कलां' की चपेट में है. इस दौरान 40 दिनों तक भीषण सर्दी होती है. अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान सबसे अधिक बर्फबारी होती है. 21 दिसंबर से शुरू हुआ 'चिल्लई-कलां' 31 जनवरी को समाप्त होगा. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक घाटी में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है.

पढ़ें: यहां 40 स्ट्रीट डॉग बने कॉलोनी वासियों के दोस्त, क्राइम रेट भी घटा

Last Updated : Dec 28, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details