दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCB के गवाह किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो

क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुणे पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी का नया मामला (new case of cheating) दर्ज किया है.

किरण गोसावी
किरण गोसावी

By

Published : Oct 30, 2021, 12:32 AM IST

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का नया मामला (new case of cheating) दर्ज किया गया है. गोसावी क्रूज मादक पदार्थ मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का स्वतंत्र गवाह है जिसमें आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

गोसावी को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से ठगी करने के आरोप में गुरुवार को फरासखाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गोसावी को पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

तीन लोगों द्वारा मलेशिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर वर्ष 2020 में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाए जाने के बाद शुक्रवार को लश्कर पुलिस थाने में गोसावी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया.

थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें- पुणे पुलिस किरण गोसावी को जांच के लिए मुंबई ले गई

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details