देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने चारधाम विकास राजमार्ग योजना की नींव रखी थी, जिसे ऑल वेदर रोड भी कहा जाता है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य था कि किसी भी मौसम में चारधाम यात्रा रूट या राज्य में बॉर्डर की तरफ जाने वाली सड़कें किसी भी परिस्थिति में बंद ना हो. ऑल वेदर रोड का काम लगभग 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ घंटों की बारिश ऑल वेदर रोड को कई जगह से बाधित कर देती है. इसका सबसे बड़ा कारण सड़क के ऊपर मौजूद ओवर हैंगिंग रॉक मॉस है.
क्यों बनते हैं सड़क के ऊपर ओवर हैंगिंग रॉक मॉस: केंद्रीय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ भूगोल शास्त्री और शोधकर्ता डॉ एमपीएस बिष्ट बताते हैं कि जब भी हम पहाड़ पर किसी सड़क का निर्माण करते हैं, तो इस प्रक्रिया में हम पहाड़ की प्राकृतिक रूप से बनी ढलान यानी एंगल ऑफ रिपोज को परिवर्तित कर देते हैं. इस दौरान 90 डिग्री का कटान होने की वजह से सड़क के ऊपर जो भारी चट्टान या फिर धरती की कुछ भारी बनावट वाली जमीन होती है, उसे ही ओवर हैंगिंग रॉक मॉस कहा जाता है जो कि अक्सर सड़कों के ऊपर लटका हुआ रहता है.
इन वजहों से टूट कर सड़क बंद कर देते हैं रॉक मॉस: वरिष्ठ जियोलॉजिस्ट डॉ एमपीएस बिष्ट ने बताया कि अक्सर पहाड़ों पर सड़क कटान के बाद सड़क को तो ठीक बना दिया जाता है, लेकिन उसके ऊपर लटक रहे ओवर हैंगिंग रॉक मॉस पर अक्सर संज्ञान नहीं लिया जाता है. उन्होंने बताया कि सड़क के ऊपर मौजूद यह भारी द्रव्यमान की भूमि जो कि अपने आप में बेहद ज्यादा भारी भरकम होती है, वह गुरुत्वाकर्षण के चलते ऊपर से गिरकर सड़क पर आ जाती है. सड़क के ऊपर लटक रहे यह ओवर हैंगिंग रॉक मॉस अक्सर भूगर्भीय गतिविधि जैसे कि भूकंप, वाहनों की आवाजाही के होने वाले कंपन की वजह से लगातार यह ओवर हैंगिंग रॉक ढीली होती रहती है.
ओवर हैंगिंग रॉक मॉस को लेकर विशेषज्ञों ने PWD को किया आगाह:वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एमपीएस बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में नवनिर्मित ऑल वेदर रोड पर सैकड़ों ओवर हैंगिंग रॉक मॉस डिवेलप हो गए हैं. उन्होंने दौरे के दौरान पाया कि चार धाम यात्रा रूट पर बदरीनाथ मार्ग पर जाते हुए कलियासौड़, साकणी धार सहित अलकनंदा के किनारे जितना भी सड़क का नया निर्माण हुआ है, वहां पर इस तरह से सड़कों के ऊपर हैंगिंग रॉक डवलप हो गए हैं, जिनको लेकर उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग को भी आगाह किया गया है.