दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Macron To Meet Modi : फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे

जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री मोदी से रविवार को मुलाकात कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Macron To Meet Modi
मैक्रों रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रविवार को यहां दोपहर भोज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

भारत मंडपम में आयोजित होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मैक्रों के यहां शनिवार को आने का कार्यक्रम है. वह मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान मैक्रों का ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है. मैक्रों रविवार दोपहर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे.

भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर के बीच होने वाला है. सूत्रों ने कहा कि मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन के अंत में दोपहर के भोजन पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों की मुलाकात जुलाई में बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान हुई थी.

भारत में फ्रांसीसी दूतावास के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान मैक्रों अन्य विश्‍व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. विशेष रूप से अपने ब्राजीलियाई और इंडोनेशियाई समकक्षों लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ.

भारत से रवाना होने से पहले मैक्रों दूतावास में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं. वह रविवार दोपहर बांग्लादेश के लिए प्रस्थान करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से फ्रांसीसी राष्ट्रपति हर महाद्वीप के अपने समकक्षों के साथ चल रही बातचीत जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें

Haryana Cuisine at G20: जी-20 में आने वाले मेहमानों को मिलेंगे हरियाणा के ये खास व्यंजन, कृषि मंत्री ने दी जानकारी

G20 Summit : 'जीतू भैया' से समझिए जी20 का एजेंडा, लेजर शो, शिल्प बाजार और डिजिटल शो की देखिए झलक

G20 Summit: शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की अनुपस्थिति से आर्थिक एजेंडे पर पड़ सकता है असर

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details