दिल्ली

delhi

फ्रांस के नौसेना प्रमुख की तीन दिवसीय भारत यात्रा आज से

By

Published : Mar 28, 2022, 10:06 AM IST

एडमिरल वांदियर अपने भारतीय समकक्ष एडमिरल आरहरि कुमार के साथ-साथ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे.

फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख एडमिरल पियरे वांदियर
फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख एडमिरल पियरे वांदियर

नई दिल्ली: फ्रांसीसी नौसेना प्रमुख एडमिरल पियरे वांदियर सोमवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को और मजबूत करना है, विशेष रूप से भारत-प्रशांत क्षेत्र में. यह सूचना इस यात्रा के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि उनकी यह यात्रा यूक्रेन में संकट के बीच हो रही है, इसलिए उम्मीद है कि दोनों पक्ष हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर इस संघर्ष के संभावित प्रभावों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं.

एडमिरल वांदियर अपने भारतीय समकक्ष एडमिरल आरहरि कुमार के साथ-साथ सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के साथ व्यापक बातचीत करेंगे. उपरोक्त उल्लेखित व्यक्तियों में से एक ने कहा, इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना है.

फ्रांस के नौसेना प्रमुख की यात्रा विदेश मंत्री एस जयशंकर की पेरिस की यात्रा के करीब एक महीने बाद हो रही है.

पीटीआई-भाषा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details