दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में इलाजरत कोविड पॉजिटिव फ्रांसीसी नागरिक की मौत - French tourist dies in Kerala

केरल में फ्रांसीसी नागरिक की मौत का मामला सामने आया है. वह यहां कोविड-19 का इलाज करा रहे थे. इस बीच उनकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

कोविड पॉजिटिव फ्रांसीसी नागरिक
कोविड पॉजिटिव फ्रांसीसी नागरिक

By

Published : Jul 5, 2022, 6:28 PM IST

कोट्टायम :केरल में एक फ्रांसीसी पर्यटक की कोट्टायम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कोविड-19 के इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी पहचान फ्रांसीसी नागरिक मर्सियर पाइवे के रूप में हुई है. मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को विदेशी पर्यटक की मौत के बारे में खबर दे दी गई है. दूतावास से संपर्क करने के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.

जानकारी के मुताबिक, पाइवे को शुरू में एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें कलामास्सेरी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के इलाज के लिए ले जाया गया. इस बीच उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें वहां से शनिवार को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

अस्पताल को राज्य के अधिकारियों के आदेश का इंतजार है, जिन्होंने फ्रांसीसी दूतावास से संपर्क किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details