चेन्नई : फ्रांस के जाने माने नीलामी घर 'क्रिस्टीज' ने 1972 में तमिलनाडु में कोविलपट्टी के मंदिर से चुराई गई भगवान नटराज की 500 साल पुरानी मूर्ति की नीलामी राज्य पुलिस के आपत्ति जताने के बाद रोक दी है (French auction house cancels sale of Nataraj idol). तमिलनाडु पुलिस के इस प्रयास की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सराहना की.
तमिलनाडु मूर्ति शाखा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के. जयंत मुरली ने कहा कि यह भारत में इस तरह का पहला मामला है और वह एवं अपराध जांच शाखा की पूरी मूर्ति इकाई नीलामी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों से बहुत खुश है.
क्रिस्टीज ने हाल ही में तुत्तुक्कुडि जिले में कोविलपट्टी के कायथर स्थित प्राचीन श्री कोठंडा रामेश्वर मंदिर से संबंधित नटराज की मूर्ति को शुक्रवार को दो से तीन लाख यूरो में नीलाम करने को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था.
मुरली की नजर इस नोटिस पर पड़ी और उन्होंने सांस्कृतिक ठगी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुहिम चला रहे 'ऐन्टिक्वटीज कोलिजन' और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को टैग करते हुए 13 दिसंबर को ट्वीट किया, 'फ्रांस. नीलामी रोकिए. इसे हमें वापस कीजिए. यह भारत में तमिलनाडु के शिव मंदिर श्री कोठंडारामेश्वर से चुराई गई मूर्ति है. हमारे पास सबूत हैं.'