दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता सेनानी कलियन्नान का निधन, मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी - Freedom fighter Kaliannan

संविधान सभा के सदस्य रहे स्वतंत्रता सेनानी टी एम कलियन्नान गौंदर का तमिलनाडु में नमक्कल जिले के तिरुचेंगोडे में निधन हो गया.

कलियन्नान
कलियन्नान

By

Published : May 29, 2021, 2:44 AM IST

चेन्नई : संविधान सभा के सदस्य रहे स्वतंत्रता सेनानी टी एम कलियन्नान गौंदर का शुक्रवार को तमिलनाडु में नमक्कल जिले के तिरुचेंगोडे में निधन हो गया. वह 101 वर्ष के थे.

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और अन्य दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.

स्टालिन ने कहा, 'कलियन्नान युवावस्था में भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे और कांग्रेस आंदोलन के दिग्गज नेता थे.'

पढ़ें -एयर इंडिया की फ्लाइट में मिली चमगादड़, रास्ते से वापस दिल्ली लौटा विमान

उन्होंने कलियन्नान के निधन को तमिलनाडु और देश की क्षति बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details