मोहाली :देश में कोरोना का प्रकोप देखा जा रहा है. कई राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर नाराजगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई संदेश वायरल हो रहे हैं जो लोगों को इस तरह से सहायता प्रदान करने के लिए कह रहे हैं.
वही एक संदेश और वायरल हो रहा है जो हाईटेक इंडस्ट्री का हो जो मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर देने का वादा कर रहा है. ईटीवी भारत ने इस संदेश की सच्चाई जानने की कोशिश की है. जब हाईटेक इंडस्ट्री के नाम से वायरल मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल किया गय तो वह नंबर बिल्कुल सही था. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम हाईटेक इंडस्ट्री के दिए गए पते पर पहुंची. वहां टीम की मुलाकात रूपिंदर सिंह सचदेवा से हुई जिन्होंने अपनी फैक्ट्री दिखाई और बताया कि उन्होंने कब यह संदेश भेजा था.