दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहाली में निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे रुपिंदर सिंह सचदेवा - वायरल

कोरोना महामारी दूसरी लहर कितनी घातक है, वह इस बात से भी समझा जा सकता है कि देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी मांग है. इस बीच कई लोग झूठी वाहवाही के लिए सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का मैसेज शेयर कर रहे हैं. हालांकि इनमें से कुछ संदेश सही भी हैं जो सच में निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं.

Free
Free

By

Published : Apr 21, 2021, 8:59 PM IST

मोहाली :देश में कोरोना का प्रकोप देखा जा रहा है. कई राज्यों में ऑक्सीजन सिलेंडरों को लेकर नाराजगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई संदेश वायरल हो रहे हैं जो लोगों को इस तरह से सहायता प्रदान करने के लिए कह रहे हैं.

वही एक संदेश और वायरल हो रहा है जो हाईटेक इंडस्ट्री का हो जो मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर देने का वादा कर रहा है. ईटीवी भारत ने इस संदेश की सच्चाई जानने की कोशिश की है. जब हाईटेक इंडस्ट्री के नाम से वायरल मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल किया गय तो वह नंबर बिल्कुल सही था. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम हाईटेक इंडस्ट्री के दिए गए पते पर पहुंची. वहां टीम की मुलाकात रूपिंदर सिंह सचदेवा से हुई जिन्होंने अपनी फैक्ट्री दिखाई और बताया कि उन्होंने कब यह संदेश भेजा था.

मोहाली में निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर

सचदेवा ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि ऑक्सीजन की इतनी कमी होगी. वे पिछले एक साल से यह सेवा कर रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद लेने के लिए दूर-दूर से फोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि वह इस सेवा को जारी रखेंगे लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल जरूरतमंद लोगों को ही मदद करेंगे. ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिल सके.

यह भी पढ़ें-'क्यों तेजी से फैल रहा कोरोना, दूसरी लहर क्यों बनी कहर', जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

जो भी लोग इस पहल के बारे में जान रहे हैं वे रुपिंदर सिंह सचदेवा जैसे कोरोना योद्धा को सलाम कर हैं जो कठिन परिस्थितियों में मानवता की सेवा में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details