दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री डेटा कार्ड - फ्री डेटा कार्ड

राज्‍य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए मुफ्त इंटरनेट डेटा कार्ड देने की घोषणा की है. इस योजना के अनुसार छात्रों को 2GB का इंटरनेट डेटा कार्ड दिया जाएगा, जिससे कि वे ऑनलाइन क्‍लासेज ज्‍वाइन कर सकेंगे और ऑनलाइन स्‍टडी मटीरियल डाउनलोड कर सकेंगे.

फ्री डेटा कार्ड
फ्री डेटा कार्ड

By

Published : Jan 10, 2021, 3:23 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रविवार को घोषणा की कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मुफ्त डेटा कार्ड दिया जाएगा. यहां जारी एक बयान में, पलानीस्वामी ने कहा, कोविड-19 महामारी के कारण, कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.

छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए, सरकार ने जनवरी से अप्रैल के बीच प्रतिदिन दो जीबी की क्षमता के साथ मुफ्त डेटा कार्ड देने का फैसला किया है.

पढ़ें : महाराष्ट्र : फुटबॉलर प्रणब भोपले ने फुटबॉल को बैलैंस कर बनाया दूसरा विश्व रिकॉर्ड

पलानीस्वामी ने कहा, राज्य सरकार के उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स कॉपोर्रेशन ऑफ तमिलनाडु लिमिटेड (एलकॉट) द्वारा सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ने वाले लगभग 9.69 लाख छात्रों को डेटा कार्ड जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details