दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फ्री फायर गेम की लत ने बच्चों को बनाया चोर, घर से उड़ाए लाखों के जेवर - फ्री फायर गेम की लत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में फ्री फायर गेम की लत (Free Fire Game Addiction) ने तीन नाबालिगों को चोर बना दिया. बच्चों ने अपने ही घरों से सोने की हार और पैसे चुराए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए लोगों से बच्चों को इस तरह के गेम्स से दूर रखने की सलाह दी है.

free fire game addiction
फ्री फायर गेम की लत

By

Published : Feb 2, 2022, 5:42 AM IST

छतरपुर: ऑनलाइन गेम बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है. यहां फ्री फायर गेम की लत (Free Fire Game Addiction) में नाबालिगों ने अपने ही घर में चोरी की. नाबालिगों ने लगभग चार तोले सोने के जेवरात और 20 हजार रुपये नगद उड़ा दिए. आभूषण गायब होने के बाद बच्चों के माता-पिता ने कोतवाली थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तहकीकात में जुट गई. इस दौरान मामले का जब खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए.

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता का बेटा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने पिता का फोन इस्तेमाल करता था. उसके साथ उसका एक और दोस्त भी ऑनलाइन क्लास करता था. दोनों पड़ोसी थे, साथ पढ़ाई करते-करते दोनों को फ्री फायर गेम खेलने की लत लग गई. इसके बाद दोनों ने नया मोबाइल लेने और उसमें बैलेंस डलवाने का फैसला कर लिया. शिकायतकर्ता के बेटे ने पहले अपने घर से चार तोले के गहने चुराए. फिर उसने दो दोस्तों की मदद से दो नया मोबाइल लिया. इसके बाद मोबाइल में सिम और बैलेंस डलवाने के लिए 20 हजार रुपये भी घर से चुरा लिए.

चोरी हुआ गहना

घर से बार-बार रुपये गायब होने की वजह से शिकायतकर्ता ने अपने मोबाइल में वॉइस कॉल की रिकॉर्डिंग को चालू कर दिया. जिसमें उनके बेटे और उसके दोस्त की बातचीत के कुछ अंश रिकॉर्ड हो गए थे. इसी के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया. फिलहाल पुलिस ने चोरी हुए जेवरात और नकदी जब्त कर ली है. पुलिस ने लोगों से इस बात का आग्रह किया कि अपने बच्चों को फ्री फायर गेम जैसे खेलों से दूर रखें. साथ ही अगर बच्चा ऑनलाइन पढ़ रहा तो उस पर नजर जरूर रखें कि वह कैसे और क्या पढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- होमगार्ड जवान ने जज पर तान दी राइफल, जांच के लिए समिति गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details