पटना : बिहार परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त को महिलाओं को एक सौगात देने जा रहा है. 21 अगस्त को रात 12 बजे से लेकर 22 अगस्त को रात बजे तक 24 घंटे महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सिटी सर्विस की बसों में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षित सफर के लिए रक्षाबंधन पर विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी. रक्षाबंधन के अवसर पर निःशुल्क यात्रा के लिए कई संगठनों द्वारा अनुरोध किया गया है.
पढ़ें :पटना पुलिस का गजब कारनामा, कार में हेलमेट नहीं पहनने पर 1000 का चालान
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस की बसों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन सभी बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं एवं युवतियों के लिए बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक श्याम किशोर के अनुसार सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पूर्व से ही विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित गयी हैं. बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें. इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है.