अगरतला:त्रिपुरा के सूचना मंत्री सुशांत चौधरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया में उनके नाम से वित्तीय मदद मांगी गई है. इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने त्रिपुरा पुलिस से संपर्क करके उन्हें इस मामले से अवगत कराया है. पुलिस के अनुसार चौधरी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने और आर्थिक मदद मांगने के आरोप में एक अज्ञात जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी पोस्ट का संज्ञान न लें वरना आप धोखाधड़ी के शिकार होंगे.
मंत्री चौधरी ने कहा कि जब फर्जी अपील के स्क्रीनशॉट बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए तब मामला उनके संज्ञान में आया. इसके तुरंत बाद ही मैंने पश्चिमी जिले के पुलिस अधीक्षक से बात की और उनसे इस मामले की जांच करने के लिए कहा. पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इससे ऐसा लगता है कि किसी ने सार्वजनिक रूप से मेरी छवि को बदनाम करने के इरादे से मेरे फेसबुक पेज पर आर्थिक मदद मांगी है. हालांकि त्रिपुरा पुलिस जालसाज के खिलाफ जांच कर रही है इसीलिए अभी ज्यादा कुछ कहना अनुचित होगा.