नई दिल्ली:200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद जालसाज सुकेश चंद्रशेखर अपनी पत्नी लीना पॉल से मिलने के लिए भूख हड़ताल कर रहा है. वहीं उसकी इस मांग को जेल प्रशासन नाजायज बता रहा है. उनका कहना है कि महीने में केवल 2 बार कैदी को अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत होती है. वह इससे ज्यादा बार अपनी पत्नी लीना पॉल से मिलने की मांग कर रहा है जिसे माना नहीं जा सकता.
जानकारी के अनुसार फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर्स शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से सुकेश चंद्रशेखर ने लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी. इसके चलते उसे आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद से उसे तिहाड़ जेल में रखा गया है. उस पर पुलिस ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया हुआ है. फिलहाल वह तिहाड़ जेल संख्या एक में बंद है. वहीं इस जालसाजी में उसका साथ देने वाली उसकी पत्नी लीना पॉल जेल संख्या 6 में बंद है.
सूत्रों का कहना है कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर महीने में कई बार अपनी पत्नी से मुलाकात करना चाहता है. वह बार-बार लीना से मिलवाने की जिद्द कर रहा है. वहीं जेल नियमों के अनुसार जेल में बंद पति-पत्नी को महीने में केवल दो बार मिलने की इजाजत है. इसके विरोध में सुकेश चंद्रशेखर भूख हड़ताल कर रहा है. वह जेल प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है.
सूत्रों ने बताया कि वह बीते 23 अप्रैल से भूख हड़ताल कर रहा है. शुरू में लगभग 10 दिनों तक उसने कुछ भी नहीं खाया. 2 मई तक भूख हड़ताल करने के बाद 3 मई को उसने खाना खाया था. इसके बाद 4 मई से वह फिर खाना नहीं खा रहा है. इस बीच उसे लिक्विड दिया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इस भूख हड़ताल की वजह से उसका वजन लगभग 5 किलो कम हो गया है. सुरक्षा टीम लगातार वहां उस पर निगरानी रख रही है. उसके द्वारा की जा रही भूख हड़ताल से जल्द ही जेल प्रशासन अदालत को अवगत कराएगा.
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल के अनुसार आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को अभी जेल की डिस्पेंसरी में रखा गया है. उसे प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को उसकी पत्नी से मिलवाया जाता है. लेकिन वह बीच में भी लीना से मिलने की जिद्द कर रहा है. जेल प्रशासन द्वारा उसे लगातार लिक्विड दिया जा रहा है.