पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की गई एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट अभी तक आया नहीं है, लेकिन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की चिंताएं बढ़ गई हैं. अभ्यर्थियों की चिंताएं अपने रिजल्ट को लेकर नहीं, बल्कि ऐसे फोन कॉल की वजह से बढ़ गई हैं, जिसमें ठग फोन करके अभ्यर्थियों को पास कराने का दावा कर रहे हैं. इसके एवज में काफी पैसे की डिमांड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Patna Crime : एनी डेस्क के सहारे खाते से पैसा उड़ाते थे साइबर अपराधी, EOU ने किया 3 गिरोह का खुलासा
बीएसईबी कर्मी बनकर फोन कॉल से ठगी: आश्चर्य की बात यह है कि ठग अपने फोन कॉल के दौरान खुद को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कर्मचारी बता रहे हैं. इसके बाद वह अभ्यर्थियों का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, किस दिन परीक्षा थी और किस केंद्र पर परीक्षा देने गए थे, तमाम जानकारियां सबसे पहले बता रहे हैं. ताकी दूसरी ओर फोन पर खड़े शख्स को ये यकीन हो जाए कि कॉल बीएसईबी से ही आई है. इसके बाद बता रहे हैं कि आप 5 या 10 नंबर से एसटीईटी परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर पा रहे हैं.
बीएसईबी का डाटा कैसे हुआ लीक?: यह ठग अपने फोन कॉल के दौरान अभ्यर्थियों को कह रहे हैं कि यदि आप क्वालीफाई करना चाहते हैं तो आपको एक खाते में पैसा जमा कराना होगा. अलग-अलग अभ्यर्थियों से अलग-अलग प्रकार पैसे की डिमांड की जा रही है. किसी को ठग बता रहे हैं कि आप तीन नंबर से फेल हो रहे हैं, तो किसी को बता रहे हैं आप 7 नंबर से क्वालीफाई नहीं कर पा रहे हैं. इसके बदले ₹5000 से लेकर ₹50000 तक की डिमांड कर रहे हैं. पैसा जमा करने के लिए 2 घंटे से 5 घंटे का समय भी दे रहे हैं, ऐसे में अब अभ्यर्थी परेशान हैं. अभ्यर्थियों को यह जालसाज बैंक अकाउंट नंबर भी भेज रहे हैं और जल्द से जल्द पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं.
डाटा लीक होने से तनाव में परीक्षार्थी: छात्रों के मुद्दे पर लगातार संघर्ष करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि जिस डाटा का उपयोग एसटीईटी परीक्षा में किया गया था, वह फोन करने वाले ठगों के पास कैसे पहुंच गया? अभ्यर्थियों के परीक्षा में उपयोग किया गया डाटा को बताकर, परीक्षा पास कराने के बदले रुपए की डिमांड की जा रही है. पैसे नहीं देने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी दी जा रही है, जिससे अभ्यर्थी सहमें हुए हैं और तनाव में हैं.