लखनऊ:राजधानी में तैनात भारतीय वायु सेना की अधिकारी को मेट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर अधिकारी से करीब 24 लाख रुपए ठग (Female air force officer cheated in Lucknow) लिए. इतना ही नहीं रुपये वापस मांगने पर युवक ने सेना की अधिकारी की जिंदगी बर्बाद करने तक की धमकी दी. पीड़ित अधिकारी ने सोमवार कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
राजधानी के कैंट इलाके में तैनात भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर ने शादी करने के लिए मेट्रिमोनियल वेबसाइट में अकाउंट बनाया और एक परफेक्ट मैच की तलाश में जुट गईं. इस दौरान उन्हें दिल्ली निवासी डॉक्टर अमित यादव की रिक्वेस्ट आई. महिला सैन्य अधिकारी ने डॉक्टर अमित की रिक्वेस्ट स्वीकार कर बातचीत का दौर शुरू किया. अमित ने सैन्य अधिकारी को बताया कि वह लंदन में कार्यरत है और भारत आना चाहता है, इसके लिए वह उनसे शादी कर भारत में ही बस जायेगा. पीड़िता सैन्य अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, कुछ वक्त बातचीत होने पर युवक भारत में प्रॉपर्टी खरीदने की चाह जताने लगा.