दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमिताभ बच्चन के समधी के भाई के साथ ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार - delhi crime news

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार के साथ ठगी का मामला सामने आया (Fraud with Amitabh Bachchans relative) है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें उनके रिश्तेदार का पूर्व कर्मचारी भी शामिल है.

delhi news
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन

By

Published : Dec 27, 2022, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदार के साथ ठगी का मामला (Fraud with Amitabh Bachchans relative) सामने आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी जमीन के लेनदेन के नाम पर धोखाधड़ी और रंगदारी वसूलने के अपराध में संलिप्त थे. साथ ही आरोपियों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर समेत नगालैंड में भी धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है. आरोपियों की पहचान अवनीश चंद्र झा, माजिद अली और राधा कृष्ण के रूप में हुई है. माजिद अली पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है. वहीं राधा कृष्ण पीड़ित अनिल नंदा का पूर्व कर्मचारी है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अनिल नंदा दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रहते हैं. वह अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा के भाई हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की शादी राजन नंदा के बेटे से हुई है. अनिल नंदा, नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ फरवरी 2020 में धोखाधड़ी हुई थी. उनकी देवी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया और रविवार को ही तीन आरोपियों अवनीश चंद्र झा उर्फ गुरुजी, माजिद अली और राधा कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दिल्ली एनसीआर के अमीर बुजुर्गों को निशाना बनाते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल नंदा की अवनीश चंद्र झा से जेल में मुलाकात हुई थी.

यह भी पढ़ें-नोएडा: महिला इंजीनियर से 12 लाख रुपये की साइबर ठगी

इसके बाद अवनीश 2019 में जेल से बाहर आया और दोनों के बीच कई बार मुलाकात हुई. कुछ समय बाद अवनीश चंद्र झा ने नंद से अपने लिए एक असिस्टेंट की मांग की. इस दौरान नंदा ने अपने साथ कई वर्षों तक काम करने वाले राधा कृष्ण को असिस्टेंट के तौर पर झा के पास भेज दिया. राधा कृष्ण ने नंदा की कई अहम जानकारियां अवनीश चंद्र को दे दी, जिसपर अवनीश ने नंदा को यू डब्ल्यू में चेक बाउंस होने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर दिल्ली के कई होटलों में बंधक बनाकर रुपए ठगे. इस दौरान आरोपियों ने उनके दिल्ली स्थित घर पर भी कब्जा कर लिया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में डॉलर का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, एक लाख 40 हजार कैश के साथ 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details