लखनऊ : छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस में तैनात रहे एक भगौड़े सिपाही ने पहले खुद को मृत घोषित किया. फिर नाम बदल कर हाई स्कूल और इंटर पास किया और यूपी पुलिस में 2015 की भर्ती में सिपाही के पद पर चयनित हो गया. तीन वर्षों तक नौकरी करने के बाद जब मथुरा में तैनाती के समय उसकी शिकायत हुई तो जांच में उसका फर्जीवाड़ा सामने आया है. भर्ती बोर्ड ने हुसैनगंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
भगौड़ा घोषित होने पर खुद को किया मृत घोषित और बदल लिया नाम
यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल की ओर से हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर के मुताबिक मथुरा के राया थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार वर्ष 2015 पुलिस भर्ती में आरक्षी के पद पर चयनित हुआ था. वर्ष 2018 में मथुरा एसपी के पास गुमनाम शिकायती पत्र पहुंचा था. जिसमें बताया गया था कि आरक्षी मनोज कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस का भगोड़ा सिपाही है. जिसका असली नाम सुमित कुमार है. छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस में उसकी भर्ती इसी नाम से हुई थी. भगौड़ा घोषित होने के बाद सुमित (मनोज) ने खुद का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और छत्तीसगढ़ में खुद को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद नए नाम से यूपी पुलिस में नौकरी कर ली.