सारण : बिहार के महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खाते से लगभग 89 लाख के फर्जीवाड़े की बात सामने आई है. इस बात की जानकारी बीजेपी सांसद ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी. उन्होंने कहा कि मेरे एमपी फंड खाते से लगभग 89 लाख का फर्जीवाड़ा कर महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है.
सांसद निधि खाते में फर्जीवाड़ा
इस बात की जानकारी सांसद को 1 फरवरी को हुई. जब उन्होंने अपने खाते की जानकारी लेने के लिए बैंक से संपर्क किया. वहीं, इस फर्जीवाड़े को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि इस घटना में बैंक अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए.
''4 नवंबर 2020 को एक ही दिन में चेक संख्या 211 से 47 लाख और चेक संख्या 212 से 42 लाख कुल 89 लाख रुपए की निकासी फर्जी ढंग से की गई और महाराष्ट्र के किसी व्यक्ति के खाते में ये रकम डाली गई है. जबकि मैं अपने एमपी फंड का भुगतान बिहार में या महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में ही करता हूं''- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद
सांसद निधि खाते से लाखों उड़ाए
- 4 नवंबर 2020 को हुआ फर्जीवाड़ा
- 1 फरवरी को फर्जीवाड़े की हुई जानकारी
- दो चेक से 89 लाख रुपए की निकासी
- चेक संख्या 211 से 47 लाख किए पार
- चेक संख्या 212 से 42 लाख उड़ाए