दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव में कुत्ते बिल्ली और पेड़ पौधों की स्क्रूटनी के बाद घोषित होंगे चुनाव परिणाम - Chhattisgarh Youth Congress election online membership campaign

छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव के लिए हुए ऑनलाइन सदस्यता अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक पेड़ पौधों और जानवरों की फोटो लगाकर लाखों फर्जी सदस्य बनाए गए. कुछ उम्मीदवारों ने कुत्ते बिल्ली की फोटो लगाकर मतदान भी कर दिया.

fraud in Chhattisgarh Youth Congress election
छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़ा

By

Published : Aug 11, 2022, 11:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिसका खुलासा होने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. इस चुनाव के लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया गया था. इस ऑनलाइन सदस्यता अभियान के तहत कुत्ते-बिल्ली, जानवर, पेड़ और तालाब की फोटो लगाकर फर्जी सदस्य बनाये गए. प्रदेश में युवक कांग्रेस चुनाव में 17 लाख सदस्य बने थे. इनमे से लगभग 9 लाख 95 हजार वोट रिजेक्ट हुए हैं. कुल 17 लाख में से 6 लाख 57 हजार के आसपास वोट की स्क्रूटनी की जा रही है. यानी इन वोट को अभी होल्ड पर रखा गया है.

(Scrutiny of votes in Chhattisgarh Youth Congress elections)

छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस चुनाव में फर्जीवाड़ा

17 लाख में से साढ़े 6 लाख वोट होल्ड पर:इस पूरे मामले पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया "भारतीय युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पिछले माह जो चुनाव संपन्न हुए उसके स्कूटनी के परिणाम अभी आने हैं. जिसके अनुसार लगभग 9 लाख 95 हजार वोट रिजेक्ट हुए हैं. कुल 17 लाख में से 6 लाख 57 हजार के आसपास वोट है. जिसकी स्क्रूटनी की जा रही है. इन्हें होल्ड पर रखा गया है."

तकनीकी दिक्कतों के कारण होल्ड पर रखे गए वोट:सुबोध हरितवाल ने आगे कहा "कुछ लोगों की आईडी में तकनीकी दिक्कत है. किसी की फोटो ब्लर हैं. उसमें वीडियो डालना पड़ता है कि हमने सदस्यता ली है. उसमें थोड़ी बहुत दिक्कतें आई है. ऐसी चीजें स्क्रूटनी के माध्यम से होल्ड पर रखी गई है. लगभग 7 लाख मेंबरशिप को अप्रूप किया गया है.

जल्द होंगे चुनाव परिणाम घोषित: सुबोध हरितवाल ने बताया कि स्कूटनी होने के बाद एक टोटल सदस्यता जारी की जाएगी, उसके अनुसार यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसमें विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिले की कार्यकारिणी, प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित होगी. प्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन नामों का पैनल होगा, पैनल में जो सबसे ज्यादा वोट पाएंगे उन्हें ही बुलाकर एक साक्षात्कार के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे पर तिरंगे के अपमान का आरोप, बीजेपी हुई हमलावर


ऑनलाइन हुए थे चुनाव

12 मई से 12 जून तक युवक कांग्रेस की सदस्यता अभियान के साथ ही चुनाव भी हुआ था.

चुनाव एप के माध्यम से ऑनलाइन कराया गया था

अध्यक्ष के लिए मैदान में थे 12 प्रत्याशी

युवक कांग्रेस चुनाव के अध्यक्ष पद के लिए 12 और प्रदेश महासचिव पद के लिए 138 उम्मीदवार मैदान में

स्क्रूटनी के बीच लाखों सदस्य मिले फर्जी: युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी सदस्यता की जांच कराई, तो पता चला कि सदस्यता एप में लाखों सदस्यों को फर्जी तरीके से सदस्यता दी गई थी. युवक कांग्रेस चुनाव के लिए फर्जी सदस्य बनाए जाने के खुलासे के बाद युकां केंद्रीय संगठन ने सभी सदस्यता की स्क्रूटनी कराने का निर्देश दिया था.

डब आवाज के सहारे बनाए गए फर्जी वीडियो: युवक कांग्रेस सदस्यता अभियान में आठ सेकेंड का वीडियो बनाना था. इसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई. पेड़-पौधों का वीडियो बनाकर डब आवाज के सहारे वीडियो तैयार किया गया था.

युवाओं की जेब पर लगी साढ़े चार करोड़ का चपत: प्रदेश के युवाओं की जेब से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये फर्जी सदस्यता के कारण चले गए. युकां सदस्यता के लिए 50 रुपये की फीस रखी गई थी. सदस्यता करने के साथ ही आनलाइन फीस जमा करना था.

देश में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में बने थे सदस्य: देश में सबसे ज्यादा युकां के छत्तीसगढ़ में सदस्य बने थे. छत्तीसगढ़ युकां ने सदस्यता के मामले में महाराष्ट्र जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य को भी पीछे छोड़ दिया था. एक जिला ऐसा भी है, जिसमें 1 लाख 22 हजार सदस्य बने थे. जिनमें से 84 हजार रिजेक्ट हो गए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details