देहरादून:थाना क्लेमेंटाउन (Police Station Clementtown) क्षेत्र के अंतर्गत पेटीएम अधिकारी (Paytm officer) बनकर हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार अनिल कुमार निवासी आशिमा बिहार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराया था, जिसके बाद उनके खाते से 3365 रुपए के बजाय 3401 कट गए. ठगी का अहसास होते ही उन्होंने तत्काल आईआरसीटीसी के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया. उन्हें बताया गया कि रुपए पेटीएम के द्वारा निकाले गए हैं और वहां संपर्क करने के लिए कहा गया.
गूगल से लिया कस्टमर केयर का नंबर: उसके बाद पीड़ित ने गूगल से पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर मिलाया और उसके कुछ देर बाद पीड़ित को एक कॉल आई. जिसने खुद को पेटीएम अधिकारी बताया. फोनकर्ता ने पीड़ित को बताया कि रुपए वापस करने के लिए एनीडेस्क सॉफ्टवेयर (AnyDesk Software) पर जाकर ऐप डाउनलोड करना होगा. पीड़ित ने फोनकर्ता के बताए अनुसार ऐप डाउनलोड कर लिया और एक नंबर जनरेट हुआ, जिसे पीड़ित ने फोनकर्ता को बता दिया. बातों-बातों में फोनकर्ता ने पीड़ित से एटीएम का सीवीसी नंबर (ATM CVV number) ले लिया.
खाते से कट गए हजारों रुपए: जिसके बाद अलग-अलग समय में पीड़ित के खाते से 78,709 रुपए कट गए. थाना क्लेमनटाउन प्रभारी नरेंद्र गहलवात ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार ने ठगी की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई थी. साइबर थाने में जांच पूरी होने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.