दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19: फ्रांस ने बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लॉकडाउन के बजाय चुना ये रास्ता - france booster dose policy

फ्रांस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में देश में फिर लॉकडाउन लगाने के बजाय राष्ट्र ने दूसरा रास्ता चुना है. जानें, कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कौन-सा रास्ता अपनाया...

बूस्टर डोज
बूस्टर डोज

By

Published : Nov 26, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 12:01 PM IST

पेरिस : फ्रांस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ने के बीच देश में फिर से लॉकडाउन लगाने के बजाय सभी वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की 'बूस्टर डोज' (अतिरिक्त खुराक) देने का फैसला किया है. फ्रांस में पिछले कुछ सप्ताह में कोविड-19 के मामले बढ़े हैं और दैनिक मामलों की संख्या 30,000 से पार चली गई है. देश में संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने और संक्रमण से मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं.

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी और तीसरी खुराक के बीच के अंतराल को छह से पांच महीने तक कम करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रव्यापी 'बूस्टर' अभियान शुरू करने के लिए फ्रांस के पास पहले से ही पर्याप्त टीके उपलब्ध हैं.

पढ़ें :कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने के बाद ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों के लिए उड़ाने निलंबित की

इसे भी पढ़ें :कोविड से बचाव के लिए क्या किसी बूस्टर डोज की जरूरत है ? सरकार ने दिया ये जवाब

वेरन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते हुए कहा कि अगर किसी ने 'बूस्टर डोज' नहीं ली, तो उसका 'कोविड-19 पास' अमान्य माना जाएगा. यह 'पास' कई बंद स्थानों पर जाने के लिए अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि देश के अस्पतालों में भर्ती मरीजों में टीका लगवा चुके लोगों की तुलना में 10 गुणा वैसे मरीज हैं, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है.

इस बीच, फ्रांस में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मोरक्को ने शुक्रवार से अगले आदेश तक फ्रांस आने-जाने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 26, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details