दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : कक्षा 4 की ईशाल ने बनाया 60 गेम एप्लिकेशन और वेबसाइट - छात्रा ईशाल

केरल के मलप्पुरम की चौथी कक्षा की छात्रा ईशाल ने अपने समय का सही उपयोग कर गेम एप्लिकेशन और वेबसाइट की डिज़ाइन की है.ईशाल के पिता शाहिद का कहना है कि उनकी बेटी कोडिंग,गेम एप्लिकेशन और वेबसाइट की डिज़ाइन करती है. मुझे उस पर गर्व है.

4थी कक्षा की छात्रा
4थी कक्षा की छात्रा

By

Published : Jun 30, 2021, 9:55 AM IST

तिरुवनंतपुरम :कहा जाता है कि इंटरनेट जितना हानिकारक है उतना लाभदायक भी है. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में बच्चे अपनी कक्षा ऑनलाइन के माध्यम से कर रहे है. वहीं केरल के मलप्पुरम की चौथी कक्षा की छात्रा ईशाल ने अपने समय का सही उपयोग कर गेम एप्लिकेशन और वेबसाइट की डिज़ाइन की है.

बता दें ईशाल मलप्पुरम निवासी शाहिद और आयशा समीहा की बड़ी बेटी हैं. ईशाल के माता-पिता शैक्षिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ईशाल की मां आयशा उसे कोडिंग सिखाती है.ईशाल ने गेम विकसित करने के लिए गूगल के फ्री एप्लिकेशन डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. अब तक ईशाल ने 60 ऐप विकसित किए हैं. ईशाल गेम्स और ऐप्स के बैकग्राउंड के लिए जरूरी इमेज भी बनाती है.

4थी कक्षा की छात्रा

पढ़ें : झारखंड: धनबाद में खड़े ट्रक से टकराई बस, 50 यात्री घायल

ईशाल के पिता शाहिद का कहना है कि उनकी बेटी कोडिंग, गेम एप्लिकेशन और वेबसाइट की डिज़ाइन करती है. मुझे उस पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details