अमरावती :आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक चौथी क्लास के बच्चे ने आत्महत्या कर ली. इस बच्चे का नाम वेंकट साई चंदू (Venkata Sai Chandu) है. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बच्चे के माता-पिता ने उसे स्मार्ट फोन दिलाने से मना कर दिया था, जिसके बाद बच्चे ने कदम उठाया.
बच्चे को स्मार्ट फोन दिलाने से इनकार करने के बाद जब बच्चा घर से लापता हो गया, तो परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद गांव में उसकी तालाश जारी की गई.