दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान

आंध्र प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव
आंध्र प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव

By

Published : Feb 21, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 9:26 PM IST

21:24 February 21

81 प्रतिशत से अधिक मतदान

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण में रविवार को 81.78 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान हिंसा की कुछ घटनाएं भी हुईं जिनमें से अधिकतर गुंटूर जिले में हुईं.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गुंटूर जिले में कुछ जगह आपस में भिड़ी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों के चुनाव एजेंटों को भी कथित तौर पर पीटे जाने की घटनाएं हुईं. सत्तेनपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में एक बूथ के भीतर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के एजेंट आपस में भिड़कर घायल हो गए. इन दोनों एजेंटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूत्रों ने बताया कि प्रतिद्वंद्वियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद गुंटूर के पास मुतलुरु गांव में एक मतदान केंद्र पर एक एजेंट ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

इस घटना से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमले की घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

गुंटूर पुलिस अधीक्षक अम्मी रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ छिटपुट घटनाएं अवश्य हुईं, लेकिन हमने तुरंत कार्रवाई की. हम हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाएंगे.

पूर्वी गोदावरी जिले में अलग-अलग गांवों में मतदान के बाद दो बुजुर्ग लोग बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई. 

राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि एसपीएस नेल्लोर जिले में बारिश भी मतदाताओं के उत्साह को फीका नहीं कर पाई और वे मतदान करने के लिए कतारबद्ध नजर आए.

चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 3,299 ग्राम पंचायतों में 2,743 सरपंचों तथा 22,423 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. 554 सरपंच पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव के प्रत्येक चरण में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

15:55 February 21

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनावों के आखिरी चरण का मतदान जारी

14:26 February 21

दोपहर 12.30 बजे तक 66.60 फीसद मतदान

दोपहर 12.30 बजे तक 66.60 फीसद मतदान

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. आखिरी चरण 2,743 पंचायतों में मतदान हो रहा है. अधिकांश पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए उमड़ रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 12.30 बजे तक 66.60 प्रतिशत मतदान हुआ.

2,743 सरपंच और 22,423 वार्ड सदस्यों के पदों के लिए मतदान चल रहा है. मतदान अधिकारियों ने कहा कि 13 जिलों के 16 मंडलों के 161 मंडलों में कुल 67,75,226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं.

कुछ स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच झड़प की मामूली घटनाओं को छोड़कर मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा.

धांधली के आरोपों को लेकर गुंटूर जिले में वट्टिचेरुकुरु मंडल के मुत्तुरु में एक मतदान केंद्र के पास दो समूह भिड़ गए. तनाव के कारण एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की.

11:38 February 21

अमरावती में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ मतदान

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव में मतदान करने पहुंचे लोग

11:38 February 21

पूर्वाह्न 10.30 बजे तक 41.55 फीसद मतदान

पूर्वाह्न 10.30 बजे तक 41.55 फीसद मतदान

10:14 February 21

पंचायत चुनाव का चौथा चरण

पूर्वाह्न 8.30 बजे तक 41.55 फीसद मतदान

अमरावती :आंध्र प्रदेश में चौथे चरण के पंचायत चुनावों का मतदान शुरू हो चुका है. मतदान अपराह्न 3.30 बजे तक होगा. 13 जिलों में 16 राजस्व मंडलों के साथ 161 मंडलों में मतदान जारी है.

कुल 28,995 मतदान केंद्र बनाए गए थे. चौथे चरण के चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने 3,299 पंचायतों को अधिसूचना जारी की है. इनमें से 554 सरपंच सीटें एकमत हैं. दो स्थानों पर नामांकन दाखिल नहीं हुआ. 2,743 सरपंच सीटों के लिए मतदान चल रहा है. 7,475 सरपंच उम्मीदवार 2,743 पंचायतों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.

आंध्र प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में बुधवार को 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस और विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी के बीच कुछ स्थानों पर झड़प हुई थी.

आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के सभी 13 जिलों के 55.75 लाख मतदाताओं में से 80.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. विजयनगरम में सबसे अधिक 87.09 फीसदी जबकि विशाखापत्तनम में सबसे कम 69.28 प्रतिशत मतदान हुआ था .

सूत्रों ने बताया कि विजयनगरम जिले में वाईएसआरसी एवं तेदेपा के कार्यकर्ताओं के बीच मतदाताओं को लाने के मसले पर मतदान केंद्र के भीतर झड़प हो गई. इलाके में उस वक्त तनाव व्याप्त हो गया, जब दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी थी.  

Last Updated : Feb 21, 2021, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details