पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में अभी तक करीब 76.16 फीसद वोटिंग हुई है.
प. बंगाल विधानसभा चुनाव: 76.16 फीसद वोटिंग - टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो
17:38 April 10
शाम पांच बजे तक 76.16 फीसद वोटिंग
17:01 April 10
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया मतदान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली ने बारिषा विभूषण जनकल्याण विद्यापीठ के मतदान केंद्र में वोट डाला.
16:59 April 10
16:52 April 10
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए शनिवार को जारी मतदान के बीच भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर हुगली के चुंचुरा में कथित तौर पर हमला किया गया. चटर्जी ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी से बात करते हुए कहा कि चुंचुरा के पोलिंग बूथ नंबर 66 पर स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया. उसने यह भी कहा कि पत्रकारों पर भी हमला किया गया.
15:50 April 10
दोपहर 3 बजे तक करीब 66.76 फीसद वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में अभी तक करीब 66.76 फीसद वोटिंग हुई है.
13:28 April 10
दोपहर 1 बजे तक करीब 52.16 फीसद वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में अभी तक करीब 52.16 फीसद वोटिंग हुई है.
13:20 April 10
सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश
चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं. आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
12:22 April 10
सीआईएसएफ ने की जवाबी कार्रवाई
पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के सीतलकूची में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर गोलियां चलाई, जिसमें चार लोग मारे गए. ये जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है.
12:14 April 10
पहली बार वोट डालने आए शख्स की मौत
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक मतदान केंद्र के बाहर अज्ञात लोगों ने पहली बार वोट डालने आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे बीजेपी है जबकि भगवा पार्टी ने दावा किया कि पीड़ित युवक मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट था और उसने इसके लिए राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
12:09 April 10
वोटिंग में हिंसा पर टीएमसी नेता ने दिया बयान
डोला सेन टीएमसी कार्यकर्ता ने चौथे चरण की वोटिंग में हिंसा को लेकर कहा कि केंद्रीय बलों ने दो बार गोलाबारी की. माथाभांगा (कूच बिहार) के ब्लॉक 1 में 1 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. वहीं, उन्होंने कहा कि सितालकुची ब्लॉक में 3 की मौत हो गई और 1 घायल हो गया. केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं और उन्होंने हदें पार कर दी हैं. जब सीएम ने उन्हें बाहर बुलाया तो चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया.
11:49 April 10
सुबह 11 बजे तक करीब 33.98 फीसद वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 11 बजे तक करीब 33.98 फीसद वोटिंग हुई है.
11:39 April 10
कूच बिहार में फायरिंग, 4 लोगों की मौत
वहीं, कूच बिहार के सितलकुची इलाके में चुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई है. झड़प के दौरान फायरिंग भी हुई. फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई है और चार लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. एक मतक का नाम आनंद बर्मन है. आनंद बर्मन के घरवालों का कहना है कि वो बीजेपी समर्थक था. जबकि टीएमसी दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी का समर्थक था.
10:55 April 10
लॉकेट ने की अतिरिक्त बल की मांग
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी फोन पर चुनाव आयोग के एक अधिकारी से बात करते हुए कहा कि हुगली के पोलिंग बूथ नंबर 6 पर स्थानीय लोगों द्वारा उन पर हमला किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों पर भी हमला किया गया है. लॉकेट ने अतिरिक्त बल की मांग की है.
10:41 April 10
बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला
हुगली में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया.
10:19 April 10
पश्चिम बंगाल से फर्जी नौकरी देने के आरोप में एक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से समीर अरविंद पारेख नाम के एक शख्स को फर्जी नौकरी का विज्ञापन देकर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने विदेश में नौकरी के लिए 25 से अधिक लोगों को धोखा दिया है.
10:15 April 10
बीजेपी नेता नीतिश प्रमाणिक ने भी प्रशांत किशार पर दिया बयान
बीजेपी नेता नीतिश प्रमाणिक ने प्रशांत किशोर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको तो यह मानना ही पड़ेगा कि मोदी जी सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. पहले भी कह चुका हूं कि प्रशांत किशोर टीएमसी के ताबूत में आखिरी कील ठोंककर चले गए हैं. टीएमसी जो भी बची-कुची थी प्रशांत किशोर वो भी खत्म करके यहां से निकल चुके हैं.
10:09 April 10
सुबह 9 बजे तक 15.85 फीसद वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9:40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं.
09:45 April 10
राजीब बनर्जी ने प्रशांत किशोर की रणनीति पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता राजीब बनर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर की रणनीति बंगाल में काम नहीं करेगी, उनकी रणनीति विफल रही. टीएमसी यहां समाप्त हो गई है. बंगाल में केवल नरेंद्र मोदी की रणनीति काम करेगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि भाजपा 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी, अगले दिन मैंने कहा था कि TMC 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी. प्रशांत किशोर के ऑडियो टेप से साफ है कि वे फेल हैं. बंगाल में रणनीतिकार की रणनीति काम ही नहीं करेगी.
09:42 April 10
लॉकेट चटर्जी ने प्रशांत किशार पर बोला हमला
प्रशांत किशोर के ऑडियो लीक मामले पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर जानते हैं कि मोदी जी बेस्ट हैं और मोदी जी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला होगा.
09:06 April 10
नानूर: सरकारी सामुदायिक हॉल से बरामद हुए लगभग 200 बम
नानूर के सरकारी सामुदायिक हॉल से लगभग 200 बम बरामद हुए है. यह हॉल टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मोंडल के गांव में स्थित है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कम्युनिटी हॉल की तलाशी ली और 200 बम और बम बनाने की सामग्री मिली. इस घटना में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ CID बम स्क्वाड ने बमों को गांव के बाहर एक खुले मैदान में निष्क्रिय कर दिया.
08:32 April 10
ममत सरकार को हटाना पहली प्राथमिकता: बाबुल सुप्रियो
टॉलीगंज से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया. उन्होंने कहा कि मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है, कोई गड़बड़ी नहीं है. हमने टीएमसी को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है. यहां से दीदी और TMC को हटाना हमारी चुनौती है.
08:22 April 10
अप्रिय घटना से बचने के लिए टीएमसी उम्मीदवार ने हेलमेट पहन कर वोट डाला
कूचबिहार में नताबरी निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष ने हेलमेट पहनकर वोट डाल. उन्होंने कहा कि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं.
08:21 April 10
तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सौरव चक्रवर्ती ने डाला वोट
अलीपुरद्वार से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सौरव चक्रवर्ती ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया.
08:05 April 10
भाजपा उम्मीदवार सौमी हटी ने डाला वोट
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सौमी हटी ने चौथे चरण के लिए अपना वोट डाला.
08:02 April 10
TMC ने बीजेपी पर आरोप
टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सीतलकुची, नटबरी, तुफानगंज और दिनहाटा में कई बूथों पर भाजपा के लोग बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. TMC ने इसको लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
08:00 April 10
लगी लंबी लाइनें
चौथे चरण में अलीपुरदौर के पुलिंग बूथ 195, 196 और 196-A पर वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े दिखे.
07:57 April 10
दक्षिण 24 परगना जिले में उमड़े मतदाता
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर के पोलिंग बूथ हाटगाचा हरिदास विद्यापीठ में वोट डालने के लिए कतार में खड़े लोग.
07:08 April 10
पीएम मोदी ने की अपील
पीएम मोदी ने चौथे चरण के अपील करते हुए कहा कि जैसा कि पश्चिम बंगाल चुनावों के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है, आज लोगों से आग्रह करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करें. मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध कर रहा हूं.
07:01 April 10
हावड़ा: मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार
चौथे चरण के चुनावों में वोटिंग के लिए हावड़ा के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार
06:59 April 10
बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने वोटिंग से पहले की मंदिर में पूजा
चुंचुरा से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने मतदान शुरू होने से पहले मंदिर में की प्रार्थना.
06:02 April 10
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव चौथा चरण
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच कई जगहों से हिंसक वारदातों की खबरें आ रही हैं. राज्य के कूचबिहार के सीतलकुची में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसी तरह हालात पर काबू पाया. चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं. आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
वहीं, बूथ नंबर 285 में मतदान केंद्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी हुई. पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग में वोट डालने आए युवक की मौत हो गई. बता दें, सुबह 12 बजे तक करीब 33.98 फीसद वोटिंग हुई है. इस बीच बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि केंद्रीय बलों की फायरिंग में कूचबिहार में चार लोगों की मौत हो गई.
इस चरण में जिन 44 सीटों पर मतदान होना है उनपर कुल 373 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत 1,15,81,022 मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रिकॉर्ड मतदान करें. वहीं, कूचबिहार में नताबरी निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार रवीन्द्र नाथ घोष ने हेलमेट पहनकर वोट डाल. उन्होंने कहा कि में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह पहन रहा हूं.
बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया गया. हमले में उनकी गाड़ी का शीशा टूटने की खबर है.
अब तक बंगाल में तीन चरणों में 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं जिनपर कुल 8 चरणों में मतदान पूरा होगा और 2 मई को मतगणना होगी.
चौथे चरण पर एक नजर
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें से 8 सीटें अनुसचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इन 44 सीटों पर कुल 373 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस बार चुनाव में 34 राजनीतिक दल हैं जिनमें राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय और पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल शामिल हैं. इन सभी दलों के कुल 221 उम्मीदवार और 153 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
चौथे चरण में बड़े सियासी दलों की बात करें तो सिर्फ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने ही सभी 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि एसयूसीआई(सी) ने 26, सीपीएम ने 22, बसपा ने 13 और कांग्रेस ने सिर्फ 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस चरण में 50 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं.
पढ़ें:प.बंगाल विधानसभा चुनाव : नंदीग्राम के बाद अब सिंगूर की बारी
इस चरण में कुल 1,15,81,022 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 58,82,514 पुरुष और 56,98,218 महिला मतदाता हैं. इन चुनावों में 290 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट डालेंगे. ये 1.15 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में खड़े 373 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे. चौथे चरण के लिए 15,940 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी तथा अरूप बिस्वास की राजनीतिक किस्मत का फैसला शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए होने वाले मतदान में होगा, जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. भाजपा के दो सांसद भी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मैदान में है. इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है. सीएपीएफ की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में होगी जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी गई थी. ऐसी ही एक घटना में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया था.
चौथे चरण में होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबलों में कोलकाता में बंगाली फिल्म उद्योग का दिल कहे जाने वाले टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो और मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास के खिलाफ चुनावी जंग दिलचस्प होगी. वहीं टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहाला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार एवं फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर देंगे.
शनिवार को होने वाले चुनाव में टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए राजीव बनर्जी की किस्मत का भी फैसला होगा. ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी हावड़ा जिले के दोमजुर से चुनाव लड़ेंगे. टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी लगभग हर चुनावी सभा में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निशाने पर रहे हैं और उन्होंने उन्हें 'गद्दार' तथा मीर जाफर तक बुलाया.
गौरतलब है कि मीर जाफर ने 1757 में प्लासी की ऐतिहासिक लड़ाई में बंगाल के नवाब सिराज-उद-दौला के साथ गद्दारी की थी. वहीं, राजीव बनर्जी ने चुनावी सभाओं में कहा है कि टीएमसी की 'भ्रष्ट नीतियों' और उसके नेताओं के अहंकार तथा जन विरोधी कदमों के कारण पार्टी में बने रहना असंभव हो गया था.
इस चरण में भाजपा के सांसद लॉकेट चटर्जी और नितिश प्रमाणिक हुगली तथा कूचबिहार जिलों में क्रमश: चुचुड़ा तथा दिनहाटा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि भगवा पार्टी के पास योग्य उम्मीदवार नहीं है जिसके चलते उसे अपने सांसदों को चुनावी मैदान में उतारना पड़ा है. इस पर भाजपा ने कहा कि सांसदों को उम्मीदवार बनाना यह दिखाता है कि वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को कितनी अहमियत देती है.
शनिवार को होने वाले चुनाव में कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे. हावड़ा में नौ विधानसभा सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर मतदान होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न स्थानों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. वहीं, टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी और उनके भतीजे एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभाएं कीं.