दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : आरएसएस प्रमुख राजेश मर्डर केस के चौथे आरोपी पर हमला - आरएसएस प्रमुख राजेश

आरएसएस प्रमुख राजेश मर्डर केस के चौथे आरोपी को अबी पर चाकू से हमला किया गया. इसके बाद अबी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसके पैर की सर्जरी की गई है.

राजेश मर्डर
राजेश मर्डर

By

Published : Apr 28, 2021, 9:52 PM IST

तिरुवनंतपुरम : आरएसएस प्रमुख राजेश मर्डर केस के चौथे आरोपी को अबी पर चाकू से हमला किया गया. इस दौरान 27 वर्षीय अबी के पैर पर चाकुओं से वार किया गया.

घटना में अबी का दाहिना पैर दो हिस्सों में काट दिया गया. यह घटना आज पूर्वाह्न 11.30 बजे एडावाकोड के प्रतिभा नगर में हुई.

बताया जा रहा है कि जब अबी अपने घर के पास दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, तभी दो बाइकों पर चार लोग वहां आए और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया.

आरएसएस प्रमुख राजेश मर्डर केस के चौथे आरोपी पर हमला

अबी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसके पैर की सर्जरी की गई.

पढ़ें - शर्मसार! साइकिल पर पत्नी का शव लेकर भटकता रहा बुजुर्ग, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

इस घटना के बाद तिरुवनंतपुरम डीसीपी मोहम्मद आरिफ ने घटनास्थल का दौरा किया. श्रीकर्यम पुलिस ने कहा कि उन्होंने इलाके के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और अपराधियों की पहचान कर ली गई. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details