श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) को पार करने का प्रयास कर रहे चार युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चार युवक उरी में गौहल्लन सेक्टर के रास्ते नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर जाने की फिराक में थे. पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर इनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि उरी के गौहल्लन का निवासी परवेज अहमद हाजम गाइड का काम करता है और वह गौहल्लन सेक्टर के जरिए तीन स्थानीय युवकों को पीओके भेजने का प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें -दरभंगा रेलवे स्टेशन पर विस्फोट के मामले में दो और आतंकवादी गिरफ्तार