दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Four Youths Trapped In Devpahari Korba: कोरबा के देवपहरी में घूमने आए 4 युवा फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Four Youths Trapped In Devpahari Korba: कोरबा के देवपहरी में घूमने आए 4 युवा बारिश के कारण फंस गए हैं. देवपहरी के पैगोडा नुमा छत पर खुद को बचाने के लिए ये चारों चढ़ गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पूरी घटना शनिवार की है. korba news

Four Youths Trapped In Devpahari Korba
कोरबा के देवपहरी में चार लोग फंसे

By

Published : Jul 15, 2023, 11:05 PM IST

कोरबा के देवपहरी में चार लोग फंसे

कोरबा:कोरबा का देवपहरी काफी खूबसूरत स्थल है. हालांकि बारिश के दिनों में ये काफी खतरनाक हो जाता है. बारिश के दिनों में यहां कई हादसे हो चुके हैं. कईयों की जानें भी जा चुकी है. शनिवार को भी यहां जांजगीर चांपा से घूमने आए 4 युवा फंस गए. ये चारों देवपहरी के पैगोडा नुमा छत पर फंसे हुए हैं. इनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

कोरबा में जमकर हुई बारिश :दरअसल, शनिवार दाेपहर को कोरबा में जमकर बारिश हुई. वनांचल क्षेत्र लेमरू से गुजरने वाली चाेरनई नदी का जलस्तर बढ़ने लगा. इससे देवपहरी का गोविंद झुंझ जलप्रपात का नजारा देखने जांजगीर चांपा से पहुंचे 2 युवक और 2 युवतियां यहां फंस गए. चारों युवा जलप्रपात के पास नदी के बीच बने पैगाेडा नुमा छत के नीचे बैठे थे. जो कि पर्यटकों के लिए एक व्यू प्वाइंट है. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. पानी के तेज बहाव से बचने के लिए सभी छत के ऊपर चढ़ गए.

वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 2 युवक बहे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
हर नाम के पीछे है कोई कहानी, आखिर क्यों इन गांवों के नाम हैं इतने अजीब जानिए यहां
जलप्रपात के तेज बहाव में फंसे युवक की डूबकर मौत, तीन दिन बाद मिला शव

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना: फिलहाल चारों वहीं फंसे हुए हैं. अचानक हुई बारिश से पानी का स्तर बढ़ता चला गया. कब चारों युवा फंस गए उन्हें खुद भी नहीं पता चला. जब पहाड़ी की ओर से चाेरनई नदी में पानी का तेज बहाव उनकी ओर आया. तब तक वे चाराें ओर से घिर चुके थे. उनके पास छत पर चढ़ जाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था. छत पर फंसे इन युवाओं को स्थानीय ग्रामीणों और अन्य लोगों ने देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

देवपहरी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : घटना की जानकारी लेमरू थाना पुलिस को मिली. पुलिस कंट्राेल रूम काे सूचना दी गई. रेस्क्यू के लिए बल भेजने काे कहा गया. नगर सेना के एसडीआरएफ की टीम लेमरू पहुंच गई है. अंधेरा हाेने के साथ ही नदी में पानी का बहाव तेज हाेने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हाे रही है. ऐसे में युवक-युवतियाें काे रेस्क्यू होने तक छत पर ही डटे रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details