कोरबा:जिले में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. सड़क हादसा जिले के पाली थानाक्षेत्र के अंतर्गक चैतमा में बीती रात 10 बजे हुआ. नेशनल हाईवे फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी की गाड़ी से बाइक सवार चार युवकों की टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई. चारों युवक चैतमा गांव के ही कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले हैं.
Chhattisgarh Road Accident: कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत
कोरबा में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. एक ही मोहल्ले के रहने वाले चारों युवकों की मौत से गांव वाले आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. Korba Road Accident
गांव में पसरा मातम:एक ही मोहल्ले के 4 युवाओं की मौत से गांव में मातम पसर गया है. पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. मृतकों की डेड बॉडी उठाने का प्रयास कर रही है. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम करने की सूचना मिल रही है.
छत्तीसगढ़ लगातार सड़क हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. बालोद, बलौदाबाजार, कवर्धा, कोरबा में आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवाते रहते हैं. इन हादसों में कई बार लापरवाही खुलकर सामने आती हैं. अनियंत्रित तेज रफ्तार, ट्वी व्हीलक गाड़ी चालक के हेलमेट ना पहनने और लापरवाही पूर्व गाड़ी चलाने से हादसे बढ़ते जा रहे हैं. यातायात विभाग की तरफ से बीच बीच में जागरूकता अभियान चलाकर गाड़ी चालकों को समझाइश भी दी जाती हैं, बावजूद इसके लोगों की लापरवाही कई परिवारों पर भारी पड़ जाती हैं.