सुलतानपुर: होली त्योहार पर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बड़ा हादसा हो गया. होली का रंग छुड़ाने के गोमती नदी में नहा रहे चार युवक डूब गए. इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक की तलाश अभी जारी है. गोताखोर और ग्रामीणों नें मिलकर तीन युवकों के शव नदी से निकाल लिए हैं. चौथे युवक की तलाश की जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए और घटना के बाबत जानकारी की.
घटना कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट की है. जहां होली के मौके पर दोपहर करीब 3 बजे के आसपास कुछ युवक नदी पर नहाने पहुंचे थे. उनमें से चार युवक डूब गए. साथियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
स्थानीय गोताखोरों को तत्काल नदी में उतारा गया. लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. डूबे युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने सीताकुंड घाट पर एम्बुलेंस बुलाई है. तीन युवक की डेड बॉडी बरामद की जा चुकी है, जबकि चौथे की चल तलाश गोताखोरों की मदद से की जा रही है. शहर के सीताकुंड घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का मजमा लगा हुआ है.