रायपुर:Four years of Bhupesh Baghel government छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार का दावा है कि उसने चार साल में 48 उपलब्धियां हासिल की है. सीएम बघेल भी इस दावे के बारे में कह रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने इसे खारिज किया है.आइए जानते हैं कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने कौन से 36 वादे किए थे. इसमें से कौन से वह बातें हैं जो अधूरे रह गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस सरकार का 4 साल कैसा रहा इस पर सत्ता पक्ष विपक्ष सहित राजनीति के जानकार का क्या कहना है.baghel sarkar counts achievements of four years
"कांग्रेस सरकार की 48 महीने में रही 48 उपलब्धियां": BJP target on Baghel government भाजपा का लगातार आरोप रहा है कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले जो अपने जन घोषणापत्र में 36 वादे किए थे. वह पूरे नहीं किए गए. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि "मीडिया में दिखाया जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के 48 महीने में 48 उपलब्धियां रहीं. यह भाजपा को दिखाई नहीं दे रहा है. मैंने पहले भी बोला है कि जो राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भाजपा के नेताओं को लाभ मिल रहा है या नहीं यदि लाभ मिल रहा है तो इस बात को कबूल क्यों नहीं कर रहे हैं."
किसान और मजदूरों को नहीं मिली थी पहचान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. लेकिन हमारे अन्नदाता कर्ज में डूबे हुए थे. मजदूर लगातार पलायन कर रहे थे. छत्तीसगढ़ बनने के बाद भी ना किसान को ना मजदूरों को ना महिलाओं को ऐसा कोई काम मिला जिससे उनका जीवन में कोई परिवर्तन आए".मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आपको याद होगा नंदकुमार पटेल ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी. वह परिवर्तन यात्रा सरकार के परिवर्तन की नहीं बल्कि लोगों के जीवन में परिवर्तन आए वह उसका उद्देश्य था. हमारे पूर्वज कहते थे छत्तीसगढ़ में खनिज संपदा की भरमार है. यहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य, जंगल सबका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। लेकिन 18 साल तक लोगों को लगा ही नहीं कि छत्तीसगढ़ में उनकी कोई हिस्सेदारी है. केवल चावल वाला बाबा मिला जिसने नान खदान धान सभी घोटाला किया है"
हमारी सरकार ने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का काम किया: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" हमारी सरकार 2018 में बनी. जिसके बाद से हमने लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया है. प्रदेश में हमने किसानों से लेकर महिलाओं रोजगार सभी वर्गों के लिए काम किया. पूरी दुनिया को हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता स्वाभिमान से परिचित कराया है. गोधन न्याय योजना , गोबर खरीदी , धान खरीदी सभी का लाभ हमारे किसान भाइयों को मिला है"
बीजेपी ने बघेल सरकार के चार साल को बताया फेल: कांग्रेस सरकार के 4 सालों को लेकर पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का कहना है कि "अपनी पीठ थपथपाने में पैसा नहीं लगता है.कांग्रेस किस बात का गौरव दिवस मना रही है, कर्जा लेने का गौरव दिवस, आरक्षण नहीं देने का गौरव दिवस, सुपेबेड़ा में मौत का गौरव दिवस, लोगों को रोजगार नहीं मिलने का गौरव दिवस आखिर किस बात का गौरव दिवस कांग्रेस सरकार मना रही है. अजय चंद्राकर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि यह सरकार क्या धान चोरी का गौरव दिवस, प्रधानमंत्री आवास योजना में डाका डालने का गौरव दिवस, कानून व्यवस्था खराब होने का गौरव दिवस, अवैध वसूली का गौरव दिवस , अवैध शराब का गौरव दिवस, रेत माफिया का गौरव दिवस, नशा माफिया का गौरव दिवस, ऐसी कौन सी चीज है जिसके लिए कांग्रेस सरकार गौरव दिवस बनाएगी. अजय चंद्रकार ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में न एक वाट बिजली पैदा की गई है, 1 इंच सिंचाई बढ़ा है, लाखों विद्युत कनेक्शन ड्यू है. अल्पकालीन ऋण छोड़कर एक किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ, शराबबंदी नहीं हुई, बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है, किसानों को पेंशन नहीं मिली, वृद्धों को पेंशन नहीं मिली, तो किस बात का कांग्रेस सरकार गौरव दिवस मना रही है. अपनी पीठ थपथपा लेने से कुछ नहीं होगा."