जम्मू : एक ओर जहां केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और इनके अलावा देश में एक बड़ा समूह कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने की चौथी सालगिरह का जश्न मनाने के मोड में नजर आ रही है. वहीं, दूसरी ओर कश्मीर के राजनीतिक दल एक बार फिर केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि जम्मू और कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने का केंद्र सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन का दावा गलत है.
इस क्रम में ताजा बयान कभी भाजपा की सहयोग से जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का आया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया है. धारा 370 हटने से पहले जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा कि मुझे आज अन्य वरिष्ठ पीडीपी नेताओं के साथ नजरबंद कर दिया गया है. यह कार्रवाई आधी रात के बाद हुई है. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के कई लोगों को अवैध रूप से हिरासत लिया गया है. उन्हें पुलिस स्टेशन में बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट कहती है कि जम्मू कश्मीर में सब कुछ सामान्य है. लेकिन आज की कार्रवाई से उनका झूठा दावा सबके सामने उजागर हो गया है.