दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार साल की श्रवया को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली

चार साल की लड़की श्रवया सदाशिव चिक्कट्टी, को कई कलाओं में परांगत हासिल है. इस छोटी लड़की ने गायन, साहित्य, नाटक, नृत्य, वीणा, चित्रकला, योग, सक्षम परीक्षण, कथन, कराटे आदि के क्षेत्र में काफी काम किया है.

By

Published : Mar 4, 2021, 1:15 PM IST

श्रवया
shravya

बेंगलूरू :कर्नाटक के बेलागवी जिले के अठानी तालुक की रहने वाली चार वर्षीय श्रवया सदाशिव चिक्कट्टी ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है.

चार साल की लड़की श्रवया सदाशिव चिक्कट्टी, को कई कलाओं में परांगत हासिल है. इस छोटी लड़की ने गायन, साहित्य, नाटक, नृत्य, वीणा, चित्रकला, योग, सक्षम परीक्षण, कथन, कराटे आदि के क्षेत्र में काफी काम किया है.

बता दें द बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स पुरस्कार दुनिया के मानचित्र पर देशों को पहचानने, कराटे में प्रवीणता और भरतनाट्यम और योग में बच्चे के सक्रिय प्रदर्शन के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा के लिए दिया जाता है. इन्हीं कलाओं में निपुण होने की वजह से श्रव्या को 2020 में ये पुरस्कार मिला.

shravya

दरअसल श्रव्या की इस निपुणता का पूरा श्रय उनकी माँ को जाता है, जो पेशे से शिक्षिका है और उन्होंने लॉक डाउन टाइम का सही उपयोग करके अपनी बेटी को ये सारी कलाएं सिखाईं हैं.

पढ़ें : केरल : ढाई साल की वैष्णवी का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details